युवती की संदिज्ध हालात में मौत, शव फंदे पर लटका मिला
ईमित्र दुकान के ऊपरी कमरें से बदबू आने पर लगा पता, दो दिन पहले सुसाइड की भी आशंका, मृतका लिव इन में थी , बहन ने दी रिपोर्ट
जोधपुर। शहर के बासनी ट्रासपोर्ट नगर में एक ईमित्र में कार्यरत युवती की संदिज्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव फंदे पर लटका मिला। उसकी बहन ने ईमित्र चलाने वाले शख्स पर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त किए जाने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की रिपोर्ट बासनी थाने मेें दी है। युवती के शनिवार की रात को फंदा लगाने की आशंका जताई जाती है। पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल टीम, एमओबी क ो बुलाकर फोटोग्राफी भी करवाई। हालांकि पुलिस प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का मान रही है। अग्रिम जांच चल रही है। शव को कार्रवाई के लिए एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
बासनी थाने के एसआई जेठाराम ने बताया कि तिलवासनी की 24 साल की एक युवती की शादी साल भर पहले नागौर के एक युवक से हुई थी। अभी पांच छह माह पहले ही समाज की पंचायत में शादी का छुटपल्ला हो गया था। इसके बाद युवती पीपाड़ के एक युवक महेंद्र सांखला के साथ यहां बासनी ट्रांसपोर्ट नगर में एक ईमित्र एसएमके नाम से चला रही थी।बुलाया गया। उसकी बहन यहां पहुंची और आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का आरोप महेंद्र सांखला पर लगाते हुए रिपोर्ट दी। उसका आरोप है कि महेंद्र सांखला खुद पीपाड़ में ईमित्र चलाता है और उसकी बहन को यहां ऊपरी कमरें पर ही रखता था। वह जोधपुर आता और शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहा था। जिसके चलते उसकी बहन ने सुसाइड किया है। महेंद्र सांखला मृतका का पूर्व परिचित भी है।
एसआई जेठाराम ने बताया कि ईमित्र पर एक अन्य युवक राकेश भी काम करता है। वक्त घटना वह दो दिन से गांव गया हुआ था। कमरें से हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसके मोबाइल से पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। शव को कार्रवाई के लिए एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मंगलवार को अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।