Dog banned from sticking head out of car window florida animal welfare law horse stealing law USA

दुनिया में बहुत से देश ऐसे हैं जहां जानवरों के साथ इतना बुरा बर्ताव किया जाता है कि जब आपको पता चलेगा तो रूह कांप जाएगी. कहीं कुत्तों को जलाने का त्योहार मनाया जाता है तो कहीं बैल और गिद्ध को अपने मनोरंजन के लिए लड़वाकर उनकी जान ली जाती है. पर बहुत सी जगहों पर जानवरों का खास ध्यान रखते हैं. यहां उनके बचाव के लिए अलग-अलग नियम-कानून (Animal welfare laws) बनाए जाते हैं. ऐसी ही एक जगह फ्लोरिडा (Florida animal laws) में है जहां जानवरों की देखभाल के लिए कई तरह के कानून हैं मगर वो सुनने में बेहद अजीबोगरीब हैं.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida, USA) राज्य में कुत्तों को लेकर एक विचित्र कानून बनाया जा रहा है. अगर ये कानून पास हो गया तो यहां कोई भी कुत्ता कार की खिड़की से अपना सिर बाहर निकालकर यात्रा नहीं कर पाएगा. फ्लोरिडा में जानवरों की देखभाल और उनके संरक्षण के लिए कई कानून बनाए गए हैं. कुत्तों के इस नए कानून के बारे में ज्यादा बताने से पहले जान लीजिए कि यहां घोड़ों को लेकर क्या नियम है.

dog sticking head out of car window 1

कुत्तों के सिर बाहर निकालने के अलावा, गोद में बैठाकर ड्राइविंग करने पर भी बैन लग सकता है. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

घोड़ों को चुराने पर है फांसी का प्रावधान
फ्लोरिडा में किसी घोड़ा चुराने पर फांसी (Horse stealing law Florida) के जरिए मौत की सजा देने का प्रावधान है. कानून की किताबों में फांसी की सजा का उल्लेख है, हालांकि, इसे अब लागू नहीं किया जाता. इसकी जगह अब अपराधियों को 5 साल कैद की सजा या 4 लाख रुपये जुर्माना भरना पड़ सकता है. जानवरों की देखरेख से जुड़े बिल SB 932 में कुत्तों के अलावा बिल्ली के नाखूनों को काटने, ईस्टर से पहले खरगोश बेचने आदि जैसे मामलों पर भी कानून बनाए गए हैं.

कुत्तों को गोद में बैठाकर भी नहीं चला सकते गाड़ी
यही नहीं, इस बिल के तहत जानवरों को प्रताड़ित करने वाले लोगों का पता लगाकर उनका रेजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा और उनपर जानवरों के खरीदने या किसी और को उन्हें बेचने पर रोक लगा दी जाएगी. जो लोग जानवरों के साथ अश्लील हरकत करते हुए पकड़े गए हैं, उनपर भी बैन लगाया जाएगा. इस बिल के तहत अब कोई भी ड्राइवर अपनी गोद में कुत्तों को बैठाकर गाड़ी नहीं चला पाएगा और ना ही कार की छत पर लेकर यात्रा कर पाएगा. कार की खिड़की से सिर बाहर निकालने पर कुत्तों की आखों को खतरा होता है. तेज हवा की वजह से उनकी आंखों में गर्दे के साथ कंकड़-पत्थर भी लगने का डर रहता है. कुत्तों के कान को भी सिर बाहर निकालने से काफी खतरा होता है. ऐसे में लोगों को क्या सजा दी जाएगी, ये तो तय नहीं है, मगर एक बात साफ कर दी गई है कि अगर किसी का कुत्ता ऐसा करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी. अब घोड़ों के मामले में जब सख्त सजा है तो कुत्तों के मामले में भी वैसी ही सख्ती बरती जाएगी.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

Source link

Author:

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!