Yoga session with savita yadav simple yogabhyas and asanas for old age persons do marjariasana tarasana daily

हाइलाइट्स

अपनी क्षमता के अनुसार ही योगाभ्‍यास करना चाहिए.
योग का अभ्‍यास करने से पहले प्राणायाम जरूर कर लें.

Yoga Session With Savita Yadav: बच्‍चों और युवाओं के साथ साथ बुजुर्गों को भी अपने दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए. हालांकि उन्‍हें उन योगों को ही अभ्‍यास करना फायदेमंद होता है जिसे वे बिना किसी स्‍ट्रेस के कर सकें. योगाभ्‍यास के दौरान उन्‍हें इस बात पर ध्‍यान देना बहुत ही जरूरी होता है कि वे अपनी क्षमता के अनुसार ही करें और धीमी गति से इसकी शुरुआत करें. इसके अलावा, योगाभ्‍यास से पहले प्राणायाम करना बहुत ही जरूरी होता है. आप किसी भी तरह के प्राणायाम के साथ योगाभ्‍यास कर सकते हैं. मसलन, डीप ब्रीदिंग या शवासन आदि. ऐसा करने से आपका शरीर बेहतर तरीके से योग के फायदों को अपना सकेगा. तो आइए जानते हैं कि बुजुर्गों को योगाभ्‍यास किस तरह करनी चाहिए.

इस तरह करें योगाभ्‍यास की शुरुआत
सबसे पहले अपने मैट पर पद्मासन, अर्ध पद्मासन या सुखासन किसी भी आसान में बैठ जाएं. अब दोनों हाथों को इंटरलॉक कर सिर के ऊपर उठाते हुए ले जाएं और पूरे शरीर को ऊपर की तरफ स्‍ट्रेच करें. अब 10 तक की गिनती तक इसी मुद्रा में रहें और हाथों को नीचे कर रिलैक्‍स करें. अब गहरी सांस लें और सांस छोड़ते हुए ओम शब्‍द का उच्‍चारण करें. ध्‍यान की मुद्रा में कुछ देर रहें. विस्‍तार से देखने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

” isDesktop=”true” id=”5420801″ >

ताड़ासन का करें अभ्‍यास
ताड़ासन (Tarasana) का अभ्‍यास करने के लिए अपने मैट पर खड़े हो जाएं. अब हाथों की उंगलियों को इंटरलॉक करें और शरीर का बैलेंस बनाते हुए हाथ को उठाएं. अपने शरीर को खींचकर ऊपर की तरफ स्‍ट्रेच करें और होल्‍ड करें. अब कुछ देर इसी मुद्रा में रहें और 20 की गिनती करें. अपनी सुविधा के अनुसार आप अब अपने हाथों को नीचे लाएं.

इसे भी पढ़ें : बुजुर्गों के लिए बहुत जरूरी है योग का अभ्‍यास, रोज करें 5 आसन, हमेशा रहेंगे निरोगी

 मार्जरी आसन का अभ्‍यास
स्‍पाइन में स्टिफनेस को दूर करने के लिए आप मार्जरी आसन (Marjariasana) कर सकते हैं. इसके लिए पहले वज्रासन की मुद्रा में बैठ जाएं और हाथों की कोहनियों को घुटने के पास मैट पर रखते हुए आगे की ओर झुक जाएं. अब एक हाथ की दूरी बनाकर अपने शरीर को उठा लें. अब हाथ पैर को बिना मूव किए सांस भरें और कमर को नीचे की तरफ स्‍ट्रेच करें व सिर को उठाएं. फिर सांस छोड़ते हुए कमर को उठाएं और सिर को नीचे की तरफ स्‍ट्रेच करें. ऐसा आप अपनी क्षमता के अनुसार करें. विस्‍तार से देखने के लिए आप वीडियो लिंक पर जाएं.

Tags: Benefits of yoga, Health, Lifestyle, Yoga

Source link

Author:

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!