Coconut oil and camphor uses and benefits for problem free soft and glowing skin at home

हाइलाइट्स

नारियल के तेल में कपूर मिलाकर लगाने से चेहरा सॉफ्ट और शाइनी दिखता है.
कोकोनट ऑयल और कपूर मिलाकर लगाने से कील-मुंहासे दूर हो सकते हैं.

Coconut Oil and Camphor Benefits: स्किन केयर में नारियल के तेल का इस्तेमाल काफी आम होता है. वहीं त्वचा का निखार बरकरार रखने से लेकर स्किन का मॉइश्चर मेंटेन करने के लिए कई लोग नारियल के तेल (Coconut oil) की मदद लेते हैं. मगर क्या आप कपूर के साथ कोकोनट ऑयल लगाने के फायदे जानते हैं. जी हां, चेहरे पर नारियल के तेल और कपूर का मिक्सचर ट्राई करके आप कई स्किन प्रॉब्लम्स को दूर कर सकते हैं.

नारियल के तेल को जहां त्वचा का बेस्ट मॉइश्चराइजिंग एजेंट माना जाता है. तो वहीं कपूर में भी एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद रहता है. जिसके चलते चेहरे पर नारियल का तेल और कपूर लगाना बेहद फायदेमंद नुस्खा साबित हो सकता है. तो आइए जानते हैं स्किन केयर में कोकोनट ऑयल और कपूर लगाने के फायदे.

नारियल का तेल और कपूर लगाने का तरीका
त्वचा पर कोकोनट ऑयल और कपूर लगाने के लिए ½ कप नरियल का तेल लें. अब इसमें 2 चम्मच कपूर को पीस कर मिला लें. फिर इस मिक्सचर को चेहरे पर अप्लाई करें और हल्के हाथों से फेस की मसाज करें. वहीं रोज रात में सोने से पहले इस नुस्खे का इस्तेमाल बेस्ट होता है. तो आइए जानते हैं कोकोनट ऑयल में कपूर मिलाकर लगाने के फायदे.

ये भी पढ़ें: आईब्रो को बनाना चाहती हैं काली घनी लंबी, फॉलो करें 5 शानदार टिप्स, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

मुलायम त्वचा का राज
नारियल के तेल में मौजूद लॉरिक एसिड त्वचा को मुलायम और हेल्दी रखने में मददगार होता है. वहीं कपूर का इस्तेमाल करने से त्वचा का रुखापन दूर होने लगता है. जिससे आपका चेहरा नेचुरली सॉफ्ट और शाइनी नजर आता है.

पिंपल से पाएं छुटकारा
नारियल के तेल और कपूर में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल तत्व त्वचा के कील-मुंहासे दूर करने में कारगर होते हैं. ऐसे में नियमित रूप से ये नुस्खा आजमाने से चेहरे के पिंपल और एक्ने खत्म हो जाते हैं.

डार्क स्पॉट्स को कहें गुडबाय
चेहरे के दाग-धब्बों से निजात पाने के लिए भी आप नारियल के तेल और कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं. चेहरे पर हर रोज नारियल का तेल और कपूर लगाने से आपका फेस क्लीन और बेदाग बन जाता है.

ये भी पढ़ें: खाने के बाद बच गया है चावल, 3 तरह से करें स्किन केयर में इस्तेमाल, त्वचा पर आएगा इंस्टेंट निखा

खत्म होगी झाइयां
नारियल के तेल और कपूर का मिक्सचर चेहरे को डीप क्लीन करने का काम करता है. जिससे चेहरे की झाइयां खत्म होने लगती है और आपकी त्वचा जवां दिखती है.

एलर्जी से मिलेगी राहत
एंटी-बैक्टीरियल तत्वों से भरपूर नारियल का तेल और कपूर एलर्जी पर भी असरदार होता है. साथ ही स्किन इंफेक्शन और सूजन से भी राहत पाने के लिए भी इसका इस्तेमाल बेस्ट हो सकता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Fashion, Lifestyle, Skin care

Source link

Author:

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!