जिला पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिह ने बताया कि जिला स्पेशल टीम व थाना पीपाड़ टीम द्वारा पुलिस थाना पीपाड़शहर से गुमशुदा शाजिद को बरामद कर घरवालों को सुपुर्द्व करने में सफलता प्राप्त की है ।
घटना का विवरण –
प्रार्थी श्री बाबूखान पुत्र श्री कालू खांन उम्र 47 वर्ष जाति कुरैशी मुसलमान निवासी गडडी (तेलियों) का बास पीपाड़शहर, जोधपुर ने पुलिस थाना पीपाड़शहर में रिपोर्ट पेश कर निवेदन किया कि मेरे द्वारा दिनांक 17.02.2023 को एक गुमशुदगी रिपोर्ट नम्बर 03/2023 दर्ज करवायी थी, जिसमें मेरे पुत्र शाजिद उम्र 26 वर्ष जो कि घर से दिनांक 16.02.2023 को दिन मे 02 बजे निकला था जो कि वापिस घर नही आया तथा उसके मोबाईल नबंर भी बंद आ रहा है मैने अपने पुत्र को सभी रिश्तेदारों के यहांॅ व गांव मे काफी स्थानों पर तलाश किया व पुछताछ भी की लेकिन अभी पता नही चला।
गुमशुदा व्यक्ति सकुशल परिजनों को सुपुर्द्ध
दिनांक 17.02.2023 को मेरे मोबाइल पर एक फोन आया तथा उसने मुझे कहां की तुम्हारे पुत्र शाजिद ने लोन ले रखा है जो जमा करा दो तो तुम्हारे पुत्र को तुम्हें सोंप देंगे तथा मैने उक्त व्यक्ति को कहॉ की कितना लोन है व मेरा पुत्र कहॉं पर है तो उसने मुझे दो मोबाईल नंबर देकर उन पर बात करने के लिए कहा तथा कहां की इन नंबर पर बात करो तुम्हारा पुत्र तुम्हे मिल जाएगा मैने इन नंबरों पर फोन लगाया तो कोई फोन नहीं उठा रहा है इस प्रकार मेरे पुत्र को अज्ञात लोगो ने झांसे में लेकर लोन के नाम पर फंसाकर अपहरण कर लिया तथा मेरे पुत्र की जान खतरे में है इसलिए सभी पहलुओं पर आवश्यक जांच कर कार्यवाही करावें। जिस पर पुलिस थाना पीपाड़शहर में मुकदमा नम्बर 61/2023 दिनांक 18.02.2023 धारा 384, 365 भादस. में दर्ज कर अनुसंधान श्रीमति सुमन उ.नि. द्वारा शुरू किया गया।
कार्यवाही का विवरण –
उक्त घटना पर जिला पुलिस अधीक्षक ने तुरन्त ही घटना का पर्दाफाश करने हेतु टीम गठित कर जिला विशेष टीम को अपना केम्प पीपाड़शहर रख आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये जिस पर जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण श्री सुनील के.पवार व वृताधिकारी वृत बिलाड़ा श्री भूपेन्द्रसिंह शेखावत के नेतृत्व में थानाधिकारी पुलिस थाना पीपाड़शहर श्री घेवरसिंह गुसाईवाल नि.पु. व अनुसंधान अधिकारी श्रीमति सुमन उ.नि.के साथ कार्यवाही करते हुये जिला विशेष टीम के सउनि. श्री अमानाराम द्वारा तकनीकी डाटाबैस एकत्रित किया गया। सम्भावित व्यक्तियों से पूछताछ की गयी व गुमशुदा शाजिद के होने के सम्भावित स्थानांे पर पतारसी की गयी।
पुलिस टीम द्वारा घटना के बारें में अनुसंधान करने पर ये तथ्य सामने आये कि शाजिद पुत्र श्री बाबू खान द्वारा अपने मोबाइल पर ऑनलाईन लोन एप्प डाउनलोड कर ऑनलाइन 4000 रूपये का लोन स्वीकृत करवाया जाकर राशि प्राप्त की। इसी दरम्यान लोन कम्पनी द्वारा एप्प डाउनलोड के समय नियम व शर्तो के तहत शाजिद के फोन का डाटाबैस यथा उनके कान्टेट डिटेल्स और फोटो गैलेरी का बैकअप ले लिया था। शाजिद द्वारा लोन की किश्त का पूर्ण भूगतान करने के उपरान्त भी लोनकर्मियों ने उनको बार-बार फोन करना शुरू किया जाकर और रूपयों की मांग की। जिस पर शाजिद द्वारा और रूपये नही देने पर उनके डाटाबैस से फोटो को एडिटिंग कर अर्द्धनग्न फोटो उनके रिश्तेदारों को भेजकर अन्य सभी कान्टेक्ट लिस्ट को फोटो वायरल करने की धमकी दी। जिस पर शाजिद परेशान होकर अपना मोबाइल अपने मित्र को बेचान कर जोधपुर चला गया और वहॉं से मुबई चला गया।
पुलिस टीम ने अपनी तकनीकी डाटाबैस के आधार पर शाजिद व एप्प कम्पनी के धारको आदि के बारें मे पता लगाया जाकर तकनीकी डाटाबैस व आसूचना के आधार पर आज दोहपर को पुलिस टीम द्वारा शाजिद को सकुशल बरामद किया गया।
पुलिस टीम द्वारा शाजिद से पूछताछ करने पर बताया कि मैने ऑनलाईन लॉन एप्प से 4000 रूपये का लोन लिया जिसका भुगतान भी मेरे द्वारा किया गया था, परन्तु उक्त लॉन एप्प कम्पनी द्वारा मेरे को अधिक रूपये देने के लिये बार-बार कॉल्स करने से मैं परेशान हो गया और मेरी अर्द्वनग्न फोटो को वायरल करने की धमकी से मैं परेशान होकर मैं अपना मोबाइल बेचकर घर छोड़कर भाग गया था, मुझे किसी ने अपहरण नही किया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा शाजिद को उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द्व किया।
आमजन को पुलिस की अपील –
किसी भी कम्पनी के ऑनलाईन लोन एप्प के झासे में नही आवे और न ही कोई ऑनलाईन लोन स्वीकृत करावें, क्योकि इससे आपके फोन का डाटाबैस यथा आपके कान्टेट डिटेल्स और फोटो गैलेरी का बैकअप ले लिया जाता है और बाद में आपके द्वारा लोन भुगतान करने के बाद भी लोन एप्प कम्पनी वाले आपसे अधिक रूपयो की मांग करते है, अधिक रूपये नही देने पर आपके बैकअप से प्राप्त फोटो को एडिटिंग कर अर्द्वनग्न कर आपके कान्टेट को भेजना प्रारम्भ कर देते है जिससे व्यक्ति मानसिक व आर्थिक रूप त्रस्त हो जाता है। अतः ऐसा कोई ऑनलाईन एप्प जो लोन से सम्बन्धित हो वह इन्स्टॉल नही करें और न ही अपने मोबाइल के ओ.टी.पी. किसी भी अन्य से शेयर करे तथा ना ही किसी के कहने पर क्यू.आर. कोड को स्कैन करें। इन सभी से आपके मोबाइल में विभिन्न एप्प के जरिये आर्थिक नुकसान हो सकता है तथा अपने मोबाइल का डाटाबैस भी चोरी हो सकता है। इसके साथ वर्तमान में व्यक्ति की फोटो लगाकर उनके वाट्सअप कान्टेक्ट से आपातकालीन रूपये की जरूरत बताकर रूपये मांगे जा रहे है। इनके लिये आवश्यक है कि आप अपने ई-मेल के पासवर्ड अपने मोबाइल नम्बर, नाम, वाहन के नम्बर, एडमिन आदि नही रखे और रूपये डालने से पूर्व वास्तविक व्यक्ति से सामान्य कॉल्स लगाकर अवश्य बात करे। इन सर्तकता से आपके फोन, डाटाबैस के साथ आर्थिक सुरक्षा भी कायम रहेगी।
टीम का विवरण –
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा उक्त कार्यवाही के लिये घेवरसिंह गुसाईवाल नि.पु. थानाधिकारी पीपाड़शहर, सुमन उ.नि., जिला विशेष टीम के अमानाराम सउनि., श्रवणकुमार, चिमनाराम, प्रदीप, अशोककुमार, श्रीराम, मोहनराम, मदनलाल, गोपालराम, वीरेन्द्र, हनुमानराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिनको पुरस्कृत करने की घोषणा की है।