अजमेर की फूड सेफ्टी टीम ने ब्यावर में अजमेर बाईपास आदर्श विजय कॉलोनी स्थित मैसर्स गर्ग स्पाइसेज इंडस्ट्री पर कार्यवाही करते हुए

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत आज सी एम एच ओ मिर्च पाउडर और धनियां पाउडर के नमूने लेकर मिलावट का अंदेशा होने पर जूट की 24 बोरियों में भरे 560 किलो मिर्च पाउडर और 400 किलो धनिया पाउडर सीज किया। दरअसल जोधपुर की फूड सेफ्टी टीम से शिकायत प्राप्त हुई थी कि उक्त फर्म ने जोधपुर की फर्म नवदुर्गा एंटरप्राइजेज को मसाले सप्लाई किए थे जो जांच में मिलावटी पाए गए।
एक अन्य कार्यवाही में सुंदर नगर स्थित मैसर्स गजानंद पेप्सी वर्क्स से सैकरीन या अन्य कोई क्रतिम स्वीटनर की मिलावट का अंदेशा होने पर आइस लोली (चुस्की)का नमूना लिया।खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम के तहत इस प्रकार के पदार्थ आइस लोली मिलाना प्रतिबंधित है। मौके पर कुछ पुराने एक्सपायर फ्लेवर रखे पाए गए जिन्हें नष्ट करवाया गया।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!