पत्नी की हत्या के बाद पति ने लगाया फंदा
दीवार पर लिखा मकान खरीदने और बेचने वाले का होगा सत्यानाश.. इसलिए गौशाला को ही दें फिर पत्नी की हत्या कर खुद फांसी पर लटक गया बुजुर्ग

पुलिस अधिकारी व मृतक

पत्नी की हत्या के बाद पति ने लगाया फंदा
दीवार पर लिखा मकान खरीदने और बेचने वाले का होगा सत्यानाश.. इसलिए गौशाला को ही दें फिर पत्नी की हत्या कर खुद फांसी पर लटक गया बुजुर्ग
पोस्टऑफिस से 10 साल पहले हुआ था सेवानिवृत , बच्चे नहीं थे, पड़ोसी ही करते थे सहायता
जोधपुर। निकटवर्ती डांगियावास के बावरला गंाव में शुक्रवार की शाम को गांव में वृद्ध ने पहले पत्नी का सिर फोडक़र हत्या की और फिर खुद फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। जान देने के पहले वृद्ध ने दीवार पर लिखा कि जो भी मकान बेचेगा या खरीदेगा उसका सत्यानाश हो जाएगा, इसलिए यह मकान केवल गौशाला को ही दें। पड़ौसी ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव एमडीएम मोर्चरी में रखवा दिए हैं। पुलिस ने मामले में वृद्ध के खिलाफ हत्या और आत्महत्या का केस दर्ज किया है। फिलहाल मामला जांच में हैं। शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद सही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
थानाधिकारी मनोज परिहार ने बताया कि बांवरला गांव में रहने वाले 70 वर्षीय दीपाराम दमामी ने अपनी पत्नी सुकमादेवी (65) के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी, इसके बाद उसने फांसी लगा ली। घटना करीब पांच बजे की है। वृद्ध ने आत्महत्या के पहले दीवार पर अपना मकान गौशाला को देने की बात लिखी है। वहीं आत्महत्या के पहले उसने पड़ोसी को फोन कर कहा था कि पुलिस को बुला लो। पड़ोसी को कुछ शक हुआ तो वह वृद्ध के घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया। आवाज नहीं आई तो उन्होंने झांककर देखा। अंदर वृद्ध फंदे पर लटका था। तुरंत पुलिस को सूचना दी। दरवाजा तोडक़र खाट पर घायल पड़ी वृद्धा को अस्पताल भिजवाया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं वृद्ध दीपाराम की मौके पर ही मौत हो चुकी थी । पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
गौशाला खोलना चाहता था वृद्ध
पुलिस ने पड़ौसियों से पूछताछ की तो बताया कि वृद्ध गायों के लिए दान करता रहता था। कई बार उसने पड़ौसियों से भी कहा कि वह गौशाला खोलेगा और गायों की सेवा करेगा। हालाकि उसकी यह योजना सफल नहीं हो सकी। इसलिए उसने पूरा मकान व संपत्ति गौ शाला के लिए दान करने की बात दीवार पर लिखी है।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!