जोधपुर, 25 फरवरी/केन्द्रीय कारागृह में शनिवार को विधायक कोष से प्राप्त ऑटोमेटिक चपाती मेकिंग एवं आटा गूंथने की मशीनों के संचालन का शुभारंभ हुआ।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार और उप जिला प्रमुख श्री विक्रम विश्नोई ने परिसर में स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति पर तिलक एवं पुष्पहार अर्पित करने के उपरान्त आधुनिक एवं हाईजेनिक रसोई का फीता काटकर उद्घाटन किया।
जोधपुर शहर, लूणी और फलौदी विधायक कोष से लगी हैं मशीनें
आधुनिक रसोई में शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार के विधायक कोष से 10 लाख रुपए लागत से अधिक की 4 ऑटोमेटिक चपाती मैकिंग मशीन व 3 आटा गूंथने की मशीन क्रय की गई। लूणी विधायक श्री महेन्द्र विश्नोई के विधायक कोष से 2 लाख 10 हजार से अधिक की लागत से 1 ऑटोमैटिक चपाती मैकिंग मशीन एवं फलौदी विधायक श्री पब्बाराम विश्नोई के विधायक कोष से 2 लाख 10 हजार से अधिक की लागत से 1 ऑटोमैटिक चपाती मैकिंग मशीन बन्दियों के लिए स्वच्छ भोजन बनाने के लिए क्रय कर स्थापित की गई हैं। साथ ही एक मशीन महानिदेशालय द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। इस प्रकार कुल 07 मशीनें स्थापित हुई हैं, जिनका शनिवार को स्वचालन बटन दबाकर श्रीमती मनीषा पंवार एवं श्री विक्रम विश्नोई द्वारा शुभारंभ किया गया।
इस दौरान श्रीमती गीता बरवड, श्रीमती विजयलक्ष्मी पटेल, सुनील बोहरा, अंजुला रोपिया, राजकुमार आसुदानी, राजेन्द्र आर्य सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।
मशीनों की यह है कार्यप्रणाली
आटा गूंथने की मशीनों द्वारा आटा गूंदकर गोल लोये बनाना एवं ऑटोमेटिक चपाती मैकिंग मशीनों में लोया डालने पर अच्छी गोल-गोल फूली हुई चपाती तैयार होकर ही बाहर आती है। ये चपातियां पूर्ण हाईजेनिक (स्वच्छ) होती हैं जो स्वास्थ्य के लिए अति उत्तम हैं। चपाती मशीन स्थापित होने से बंदी बेहद खुश हैं और उन्होंने नई सुविधा से लाभान्वित करने वाले विधायकों का आभार प्रकट किया।
आरंभ में अतिथियों का जेल अधिकारियों द्वारा गुलदस्ता व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जेल बैण्ड ने धुन बजाकर अभिवादन किया। शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के जन कल्याणकारी सहयोग करते रहने के साथ ही कारागृह की पुरानी सीवरेज लाईन का शीघ्र समाधान करवाकर कार्य करवाने का आश्वासन दिया गया, जिसका जेल अधीक्षक मय समस्त जेल स्टाफ व बन्दियों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर फागोत्सव का भी आयोजन किया गया। इसमें गीता एण्ड पार्टी जोधपुर द्वारा प्रस्तुतियां दी गई और बन्दियों ने रंगमंच हॉल में फागोत्सव का पूरा लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर अधीक्षक श्री राजपाल सिंह, उपाधीक्षक श्री सौरभ स्वामी, कारापाल श्री हड़वन्तसिंह, श्री रामचन्द्र, श्री सूरज सोनी, श्रीमति शकुन्तला कारापाल, श्री पवन डउकिया, उप कारापाल श्री मनोहरसिंह, श्री अचलाराम, श्रीमती कविता सहित समस्त जेल स्टाफ उपस्थित रहा। साथ ही मंच संचालन उप कारापाल श्री महेश शर्मा द्वारा किया गया।