पुलिस को देख कार को वापिस भगाया, पीछा कर पकड़ा, मिला मादक पदार्थ
121 .15 ग्राम एमडी ड्रग के साथ चार युवक गिरफ्तार, कार बरामद
जोधपुर। शहर की कुड़ी पुलिस ने गोरा होटल के नजदीक नाकाबंदी में एक संदिज्ध क्रेटा कार से चार युवकों को पकड़ा है। इनके पास से पुलिस ने 121.15 ग्राम एमडी ड्रग को जब्त किया है। युवकों से इस ड्रग के बारे में अब गहन पूछताछ की जा रही है।
एसीपी बोरानाडा जेपी अटल ने बताया कि मादक पदार्थ एवं हथियारों की तस्करी रोकथाम की कड़ी में कुड़ी पुलिस थानधिकारी सुमेरदान की तरफ से रविवार की रात को गोरा होटल के पास में नाकाबंदी की गई। पुलिस ने एक के्रटा कार को सरदारसमंद रोड पर खेजड़ली की तरफ से आते देखा। वाहन चालक द्वारा पुलिस की गाड़ी को देखकर वापिस मुड़ाकर भागने लगा। जिस पर थानाधिकारी सुमेरदान आदि ने पीछाकर गाड़ी को रूकवाया। कार सवार चार युवकों को संदिज्ध मानकर तलाशी ली गई। इस पर उनके पास से 121.15 ग्राम एमडी ड्रग मिली।
थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि पुलिस ने बाद में चार आरोपियों गुड़ाभाकरी निवासी रमेश पुत्र बाबूलाल विश्रोई, बापू नगर विस्तार योजना पाली क ोतवाली निवासी दीपक पुत्र प्रेमाराम घांची, पाली जिले के ट्रांसपोर्ट नगर इंद्रा कॉलोनी विस्तार निवासी हीरालाल पुत्र सोहनलाल और रोहट कलाली निवासी राजूराम पुत्र बाबूलाल विश्रोई को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस की कार्रवाई के समय हैडकांस्टेबल मनफू ल, सुमेरसिंह, पूंजराज सिंह, कांस्टेबल बाबूलाल, सांवराराम, शैतानाराम , नरेंद्र सिंह एवं