भारत में 5पी नीति से हल हो रहे जल और स्वच्छता मुद्दे : शेखावत
- विश्व बैंक जल सप्ताह सम्मेलन में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री
- बोले, प्रधानमंत्री जी के विजन से कठिनाइयों को अवसर में बदलने की नई सोच विकसित की जा रही
नई दिल्ली/जोधपुर 27 फरवरी। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वॉशिंगटन में विश्व बैंक जल सप्ताह सम्मेलन 2023 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए भारत जैसे विशाल और विविधतापूर्ण देश में जल प्रबंधन में आने वाली चुनौतियों को रेखांकित किया।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन से कठिनाइयों को अवसर में बदलने की नई सोच विकसित की जा रही है। जलशक्ति मंत्रालय भी 5पी दृष्टिकोण से योजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है। राजनीतिक इच्छाशक्ति, सार्वजनिक वित्त पोषण, साझेदारी, सार्वजनिक भागीदारी और सतत विकास को स्थायित्व प्रदान करने की नीति से आज भारत में जल और स्वच्छता संबंधी मुद्दे हल किए जा रहे हैं। देश में जल प्रशासन के लिए यह एक रोल मॉडल बन चुका है।