राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, जोधपुर में पांच दिवसीय अन्तर ब्रांच खेलतूद प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है

 

राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, जोधपुर में पांच दिवसीय अन्तर ब्रांच खेलतूद प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है जिसमे चौथे दिन समस्त खेलों के सेमीफाइनल का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में सभी विभागों के छात्रों ने बड़े उल्लास एवं उत्साह
के साथ भाग लिया। समस्त सेमीफाइनल मैचों के परिणाम निम्नानुसार रहे:-
*कबड्डी* में मण्डोर एवं मेकेनिकल के बीच मैच में मण्डोर विजयी रही तथा इलेक्ट्रोनिक्स एवं सिविल के बीच मैच में इलेक्ट्रॉनिक्स टीम विजेता रही।
*वॉलीबॉल* में कम्प्यूटर साइंस एवं पेट्रोलियम के बीच मैच में
पेट्रोलियम टीम विजेता रही तथा सिविल एवं इलेक्ट्रोनिक्स के बीच में इलेक्ट्रोनिक्स की टीम विजेता रही।
*क्रिकेट* में मण्डोर एवं कम्प्यूटर साइंस के बीच मैच में मण्डोर टीम विजेता रही तथा सिविल एवं मेकेनिकल के बीच सेमीफाइनल मैच समाचार आने तक खेला जा रहा था।
*रस्साकशी* में इलेक्ट्रोनिक्स एवं सिविल के बीच मैच में सिविल टीम विजेता रही तथा मैकेनिकल एवं पेट्रोलियम के बीच मैच में मेकेनिकल की टीम विजेता रही।
अन्य खेलों में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, चैस तथा कैरम प्रतियोगिता में छात्र ने शानदार प्रदर्शन किया जिसके फाइनल्स कल मंगलवार को आयोजित होंगे।
*प्रधानाचार्य श्रीमान अंशु सहगल* ने सेमीफाइनल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों तथा खेल प्रभारियों का उत्साहवर्धन किया एवं कल मंगलवार को खेले जाने वाले फाइनल मैचों हेतु शुभकामनाएं दी।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!