चोरी की कार में मिले लाखों रुपये

संदिग्ध क्रेटा निकली चोरी की, एक तस्कर उतर कर भागा, दो को पकड़ा
कार में मिले 3.21 लाख नगद, रूपए तस्करी के होने का संदेह
जोधपुर। शहर के पाली रोड स्थित अमृतादेवी सर्किल के पास में बुधवार की शाम को यातायात पुलिस ने एक संदिज्ध क्रेटा कार को रूकवाया। कार में तीन लोग सवार थे। एक शख्स उतर कर भाग गया और दो पुलिस ने जैसे तैसे कर पकड़ा और गाड़ी के नंबर चेसिच चेक किए। गाड़ी चोरी की निकली और उसमें 3.21 लाख की नगदी भी मिली। पुलिस ने यातायात के एएसआई प्रहलाद की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। दोनों शख्स से अब भगत की कोठी पुलिस पूछताछ में जुटी है। आरोपी तस्कार होना बताया जाता है। रूपए भी तस्करी से मिलने की आशंका है।
एडीसीपी यातायात चैनसिंह महेचा ने बताया कि शाम को पांच बजे के आस पास पाली रोड अमृता देवी सर्किल पर यातायात के एएसआई प्रहलाद ने एक क्रेटा को संदिज्ध मानकर रूकवाया। कार में तीन लोग सवार थे जिनमें एक शख्स भाग गया। बाद में कार में सवार दो अन्य युवकों खोखरिया बनाड़ निवासी लाखाराम विश्रोई और जोलियाली के जितेंद्र को पकड़ा गया। कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगी होने के साथ ही चेसिस नंबर भी बदले हुए थे। यह गाड़ी चोरी की निकली। आरोपी तस्करी का काम करते है। एडीसीपी महेचा ने बताया कि दोनों शख्स को बाद में भगत की कोठी पुलिस के हवाले कर दिया गया। जिनसे पूछताछ की जा रही है। कार से 3.21 लाख रूपए की नगदी मिली है आशंका है कि यह रूपए तस्करी कर जुटाए गए है। फिलहाल संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर रूपयों को जब्त कर लिया गया है। एएसआई प्रहलाद ने युवकों के खिलाफ भगत की कोठी थाने में मामला दर्ज करवाया है।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!