जोधपुर 200 वर्ष पुराने गंगश्यामजी मंदिर मे हर रोज उड रही 100 किलो गुलाल

जोधपुर

200 वर्ष पुराने गंगश्यामजी मंदिर मे हर रोज उड रही 100 किलो गुलाल
भीतरी शहर मे इन दिनो होली का रंग जमकर चढ़ रहा है भगवान कृष्णा के भजन के साथ मंदिर मे आने वाले भत्त फाग उत्सव का आनंद ले रहे है मंदिर मे 12 से 1 बजे तक गुलाल से होली खेली जा रही है हर दिन भारी मात्रा मे लोग मंदिर पहुंच रहे है
श्याम के मंदिर मे होली का आंनद उठा रहे है करीब 200 वर्ष से ज़्यादा पौराणिक है ओर तभी से यहां भगवान श्याम की पूजा अर्चना राजपरिवार ओर आम जानता दारा की जा रही है
यहां की होलिया व होली बेहद प्रसिद है यहां फागुन मास मे हर साल इसका आयोजन किया जाता है ओर इसका समापन रंग पंचमी को पड्या जी के नत्तय् के साथ होगा रोज 100 किलो गुलाल से भगतो को होली खिलाई जाती है पूजा करने मे सुनील दुर्लभ नरेन्द्र पुरषोतम दिलीप आदि पुजारी का सहयोग रहता है

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!