स्मैक तस्कर के घर दबीश देकर भारी मात्रा में स्मैक सहीत 03 मुलजिमानो को गिरफ्तार कर 03 मोटरसाइकिल जब्त कीl

 

स्मैक तस्कर के घर दबीश देकर भारी मात्रा में स्मैक सहीत 03 मुलजिमानो को गिरफ्तार कर 03 मोटरसाइकिल जब्त कीl

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेद्रसिंह ने बताया कि जिले भर में अवैध मादक पदार्थों की तरकरी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना चामु की टीम द्वारा एक स्मैक तस्कर के घर दबीश देकर भारी मात्रा में स्मैक सहीत 03 मुलजिमानो को गिरफ्तार करने में पुलिस थाना धामु ने सफलता हासिल की है।

कार्यवाही पुलिस विवरण –

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्रसिह ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत अधिकाअधिक कार्यवाही करने के निर्देश सभी थानाधिकारीयो को दिये गये थे। जिस पर श्री सुनिल के पंवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जोधपुर ग्रामीण व श्री राजुराम वृताधिकारी वृत बालेसर के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी चामु श्री दीपसिह मय टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध आसूचना एकत्रित कर डाटाबेस तैयार किया जिसके तहत खास मुखबीरों से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 04:03.2023 को टीम गटीत की जाकर लुको की ढाणी सरहद चामु में भैराराम पुत्र जेठाराम जाति जाट निवासी चामु के घर पर टीम द्वारा दबीश देकर मुलजिमान 01 ओमाराम पुत्र चैनाराम जाति जाट उम्र 35 साल निवासी प्रहलादपुरा, 02 राहुल पुत्र चम्पालाल जाति वैष्णव उम्र 21 साल निवासी नाईयो का बास चामु, 03 शंकरलाल पुत्र उमाराम जाति गवारिया उम्र 21 साल निवासी गौशाला के पीछे चामु पुलिस थाना चामु के कब्जे से तथा घर से कुल 22.65 ग्राम स्मैक बरामद कर तीनों मुलजिमानो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 मोटरसाईकले जब्त करने में सफलता हासिल की। तथा विस्तृत पुछताछ जारी है। प्रकरण का अनुसंधान थानाधिकारी बालेसर द्वारा किया जा रहा है।

पुरूस्कृत गठीत टीम –

उक्त कार्यवाही में श्री दीपसिह एसआई एसएचओ चामु, मांगीलाल सउनि, हैड कानि. मालाराम, हैड कानि करनाराम, कानि. बालकिशन, कानि. मनोज, कानि. भभुताराम, कानि रूपाराम, ड्राईवर कानि. मोहनराम की विशेष भूमिका रही जिन्हें पुरूस्कृत किया जायेगा।

 

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!