jodhpur जिला के गगाड़ी गांव में होलिका दहन को लेकर बनाई होलिका को अज्ञात बदमाशों ने मुहूर्त से पहले ही जला दिया। इसके बाद गांव में विरोध के हालात बन गई। सूचना पर तिंवरी चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत किया।,बदमाशों ने समय से पहले जलाई होलिका:ग्रामीणों ने किया विरोध, 2 संदिग्ध पुलिस की हिरासत में
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश की। इसके बाद नई होलीका बनाकर दहन किया गया।
जोधपुर ग्रामीण के गगाड़ी गांव में होलिका दहन को लेकर बनाई होलिका को अज्ञात बदमाशों ने मुहूर्त से पहले ही जला दिया। इसके बाद गांव में विरोध की स्थिति बन गई। सूचना मिलने के बाद तिंवरी चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत किया।
बाद में दूसरी होलिका बनाकर दहन किया गया। इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है । जिनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल घटना को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। पुलिस ने बताया 6 मार्च की शाम तिंवरी क्षेत्र के गगाड़ी में मुख्य चौक पर ग्रामीणों ने होली दहन का कार्यक्रम रखा था।
इसके लिए होली बनाई गई। इस कार्यक्रम को देखने पूरा गांव उमड़ता है। होलिका दहन का मुहूर्त समय शाम 7:30 बजे रखा गया था। इसके लिए ग्रामीणों ने पहले से तैयारियां कर रखी थी। तय मुहूर्त से पहले ही अज्ञात लोगों ने होली का दहन कर दिया।
इसका पता जब ग्रामीणों को लगा तो उन्होंने विरोध जताया। विरोध की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी तिंवरी प्रभारी राजूराम विश्नोई और कॉन्स्टेबल शैतान राम मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से समझाइश की इसके बाद स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि भेराराम पालीवाल, मोहनलाल और हीरालाल सुथार की उपस्थिति में ग्रामीणों ने दूसरी होलिका बनाकर दहन किया।
पुलिस ने चिड़वाई क्षेत्र से दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।