सेलीब्रेटी क्रिकेट लीग मैच 11 एवं 12 मार्च को सूर्यनगरी के मैदान में उतरेंगे फिल्मी सितारे


जोधपुर। सूर्यनगरी जोधपुर में फिल्मी सितारों का आगमन होने जा रहा है। यह फिल्मी सितारें जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में अपने क्रिकेट के हूनर का जलवा दिखाएंगे। यह सब होगा एच एंड के इनोवेशन के तत्वावधान में 11 और 12 मार्च को जोधपुर में। जोधपुर में कुल चार मैच खेले जाएंगे। पहले दो मैच 11 मार्च को होंगे तथा दो मैच 12 मार्च को होंगे। बुधवार को सेलीब्रेटी क्रिकेट लीग के पोस्टर का लोकर्पण आज समारोहपूर्वक किया गया।
यह जानकारी मुंबई हीरोज के एमडी विकास प्रकाश कपूर तथा एच एंड के इनोवेशंस के एमडी रणजीत वर्मा ने आज आयोजित प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि पहला मैच 11 मार्च को दोपहर ढाई बजे कैरला स्टाईकर्स बनाम भोजपुरी दबंग तथा दूसरा मैच शाम सात बजे पंजाब द शेर बनाम कर्नाटका बुलडोजर के बीच खेला जाएगा।
इसके बाद दूसरे दिन 12 मार्च को चैन्नई राहिनोज बनाम तुलुगु वॉरियर्स के बीच अपरान्ह ढाई बजे से साढे छह बजे तक खेला जाएगा। दूसरा मैच शाम बंगाल टाईगर्स और मुंबई हीरोज के बीच शाम सात बजे से 11 बजे तक खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनो मैच की एक ही टिकट पर देखे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि देश भर से सौ से ज्यादा फिल्मी सितारे जोधपुर में इस दौरान रहेेंगे। सोहेल खान, रितेश देशमुख, आफदाब शिवदासानी, वत्सल सेठ, साकिब सलीम, शब्बीर अहलूवालिया, मनोज तिवारी, जीसूसेन गुप्ता, शरद केलकर, नवराज हंस, निरहुआ, सुधीर बाबू, निखिल सिद्वार्थ,देव उदय और इन्द्रीश जैसे अलग अलग भाषाओं के दिग्गज फिल्मी सितारे अपनी अपनी टीमों में खेलते नजर आएंगे।
उन्होंने बताया कि ब्रांड एम्बेसेडर के रूप में महिमा मकवाना, एलनाज नवरोजी, आम्रपाली दुबे,रिवा अरोडा मौजूद रहेंगी।
उन्होंने बताया कि लीग में रितेश देशमुख मुम्बई हीरोज और नवराज हंस पंजाब द शेर टीम का नेतृत्व करेंगे। सांसद मनोज तिवारी भोजपुरी दबंगस, सुदीप किच्चा कर्नाटक बुलडोजर्स, नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी तेलुगु वॉरियर्स, जीशू सेन गुप्ता, बंगाल टाईगर्स और आर्य चैन्नई राहिनोज के कप्तान होंगे।

 

 

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!