नियम विरुद्ध संचालित हो रहे रेस्टोरेंट पर कार्रवाई
-नगर निगम दक्षिण ने रेस्टोरेंट्स को करवाया बंद
नगर निगम दक्षिण की बिना अनुमति के नियम विरुद्ध संचालित हो रहे रेस्टोरेंट्स पर शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए उसे बंद करवाया गया है, साथ ही रेस्टोरेंट को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि नगर निगम दक्षिण की बिना अनुमति के व्यवसायिक निर्माण कार्य करवाने और बिना उपयोग परिवर्तन के भवन बनाने को लेकर सर्किट हाउस रोड स्थित फोमो रेस्टोरेंट को पूर्व में दो बार नोटिस जारी किया गया था और इस संबंध में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। निर्धारित समयावधि में न तो रेस्टोरेंट्स चालक की ओर से कोई दस्तावेज प्रस्तुत किए गए ना ही नोटिस का प्रत्युत्तर दिया गया। इसे गंभीरता से लेते हुए नगर निगम दक्षिण राजस्व टीम एवं अतिक्रमण टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। शुक्रवार को नगर निगम दक्षिण अतिक्रमण प्रभारी आशीष चांवरिया की टीम ने मौके पर पहुंचकर नियम विरुद्ध संचालित हो रहे रेस्टोरेंट को यथास्थिति बंद करवाया। नगर निगम दक्षिण की ओर से इसमें अग्रिम कार्रवाई की जा रही है