हिंदी शिक्षण संस्थान जोधपुर के तत्वाधान में लेखिका डिंपल के उपन्यास परीक्षा सेतु का विमोचन संपन्न

 

*उपन्यास परीक्षा सेतु का विमोचन संपन्न*
&
*डिम्पल का उपन्यास अपने समय का यथार्थ : डॉ. सत्यनारायण*

जोधपुरः- हिंदी शिक्षण संस्थान जोधपुर के तत्वाधान में लेखिका डिंपल के उपन्यास परीक्षा सेतु का विमोचन संपन्न हुआ ,उपन्यास का विमोचन डॉ सत्यनारायण,शायर हबीब कैफी ,साहित्यकार कमलेश तिवारी, माधव राठौड़ ,नरेंद्र सिंह कच्छावा, एडवोकेट प्रवीण दयाल दवे, डॉ पूजा राजपुरोहित,डॉ संतोष चौधरी,
डॉ वीणा चुंडावत, ब्रह्म सिंह चौहान एवं डॉ विनोद गहलोत के कर कमलों से संपन्न हुआ!

साहित्यकारों ने उपन्यास का परिचय करते हुए कहा कि उपन्यास में कोई एक नायक या नायिका नहीं है,बल्कि हर बेरोजगार युवा नायक व नायिका है, जो परीक्षा सेतु को पार करने की जद्दोजहद में एक उम्र गवाँ देता है, युवा सपनों की टूट-फूट का यह उपन्यास आज के बेरोजगार युवाओं का मार्मिक दस्तावेज है!
डॉ सत्यनारायण ने युवा लेखिका डिम्पल के प्रथम उपन्यास ‘परीक्षा सेतु’ के विमोचन के अवसर पर यह बात कही,बतौर मुख्य अतिथि डॉ. सत्यनारायण ने डिम्पल के उपन्यास पर समग्र बात करते हुए कहा कि अब यह उपन्यास पाठकों को समर्पित हो गया है अब डिम्पल को अगले उपन्यास की ओर बढ़ना होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शायर हबीब कैफ़ी ने कहा कि डिम्पल को अपने साहित्यिक पुरखों को पढ़ते हुए उनके पदचिह्नों पर चलना होगा। कैफ़ी ने कहा कि साहित्यकार वक़्त की हवा को पहचानकर प्रतिरोध का साहित्य रचता है,उन्होंने कहा कि दुनियाभर के लेखकों ने शोषित, पीड़ित, वंचित और दलित की आवाज़ बनकर लिखा है।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर बोलते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी कमलेश तिवारी ने कहा कि इस समय कई युवा लेखक अपने समय को दर्ज करते हुए लिख रहे हैं, अब उनमें डिम्पल भी शामिल हो गई है।
युवा लेखक माधव राठौड़ ने कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा में शब्द संसार को आगे बढ़ाने में डिम्पल का नाम जुड़ गया है। डिम्पल का उपन्यास अपने समय के ज्वलंत मुद्दों को उजागर करते हुए यथार्थ को परिभाषित करता है।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण ब्रह्मसिंह चौहान और धन्यवाद डॉ. विनोद गहलोत ने किया और कार्यक्रम का संचालन पूजा राजपुरोहित ने किया। पत्र वाचन डॉक्टर संतोष चौधरी एवं वीणा चुंडावत ने किया!

कार्यक्रम में शहर के ख्यातनाम
कवि, वरिष्ठ साहित्यकार, रंगकर्मी, मीडियाकर्मी सहित प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई, कार्यक्रम अत्यंत सादगीपूर्ण में वातावरण में संपन्न हुआ !

 

 

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!