राइट टू हेल्थ पर डॉक्टरों का प्रदर्शन,
रास्ता रोकने के साथ निकाली विशाल रैली
जोधपुर-राजस्थान सरकार के राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी अस्पतालों के चिकित्सकों का आंदोलन पांचवे दिन भी जारी है। जोधपुर शहर के सभी निजी अस्पतालों के चिकित्सकों ने आज अपने आंदोलन को थोड़ा उग्र करते हुए कुछ देर के लिए रास्ता जाम किया। साथ ही आज रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ मिलकर विशाल रैली भी निकाली
दरसअल प्रदेश की गहलोत सरकार ने अपने आखरी बजट में आमजनता को राइट टू हेल्थ का बड़ा तोहफा देकर हर नागरिक को इलाज का अधिकार दे दिया। इस बीच प्रदेश भर के निजी अस्पतालों के चिकित्सकों ने इस बिल के विरोध में हड़ताल शुरू कर दी थी। इस बीच आज पांचवे दिन भी निजी अस्पतालों के चिकित्सकों की हड़ताल जारी है। आज शहर के रोटरी भवन पर भारी संख्या में निजी अस्पतालों के चिकित्सकों व रेजिडेंट डॉक्टरों ने सामुहिक रूप से विशाल रैल्ली निकाल विरोध प्रदर्शन किया। अपने अपने अस्पतालों की एम्बुलेंस को भी रैल्ली में शामिल कर रैली निकाली। इस बीच कुछ देर के लिए चिकित्सकों ने रास्ता भी जाम किया। लेकिन पुलिस के दबाव के बाद रास्ता खोल दिया। निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि राज्य सरकार के इस बिल से निजी अस्पतालों के अस्तित्व ही खतरे में आ गया है।लिहाजा जब तक सरकार इस बिल को वापस या जो निजी अस्पतालों के नुकसान वाली बातें बिल से नही हटाई जाती । तब तक हड़ताल जारी रहेगी