जोधपुर
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर विजिबिलिटी दिवस मनाया गया।
समाज में समानता के अधिकार और कानून संबंधी जानकारियां दी गई
नुक्कड़ नाटक का भी हुए आयोजन
अन्तर्राष्ट्रीय ट्रांसेंडर विजिबिलिटी दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता विभाग द्वारा एक निजी संस्थान के सहयोग से ट्रानसेंडर विजिबिलिटी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ट्रांसजेंडर एक मंच पर शामिल हुए। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा उनके अधिकार व ट्रांसजेंडर पर्सन ऑफ राइट एक्ट और कानून द्वारा समाज में दिए गए उनके राइट्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर मनोचिकित्सक द्वारा उनके चिकित्सा संबंधित जानकारियां भी उन्हें विस्तार से समझाई गई। कार्यक्रम में ट्रांसजेंडरो द्वारा प्रतिदिन आने वाली समस्याओं को चिकित्सक और कानूनी सलाहकार इत्यादि से प्रश्नोत्तरी द्वारा दूर भी किया गया । उन्हें बताया गया कि किस तरह से शिक्षा, चिकित्सा, समाज में समानता का अधिकार जैसे अधिकारों के साथ जीवन यापन कर सकते है। इस अवसर पर ट्रांसजेंडर के समस्याओं और समाज में समानता के अधिकार के विषय पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी की गई। साथ ही गायन और मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन भी हुए ।
बाइट अनिल व्यास, निदेशक , सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता विभाग
बाइट शिवानी सिंह , अधिवक्ता राजस्थान उच्च न्यायलय
बाइट कांता भूआ ,अध्यक्ष, ट्रांसजेंडर
बाइट गोविंद सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता