चौखा मेें अतिक्रमण हटाने गए दल पर पथराव: मीडिया क र्मियों से भी बदसलूकी
जेसीबी चालक के सिर मेें लगा पत्थर, दो मामलें दर्ज, गैर कानूनी रूप बसे पाक नागरिकों को हटाया
जोधपुर। शहर के निकटवर्ती चौखा गांव में गैर कानूनी तरीके से बसें पाक विस्थापितों परिवार द्वारा किए गए अतिक्रमणों को हटाने गए जेडीए के अतिक्रमण कार्मिकों पर पथराव किया गया। जेसीबी के कांच फोड़ दिए। पत्थर लगने से जेसीबी का एक चालक भी जख्मी हो गया। वहीं कवरेज कर रहे कुछ मीडिया कर्मियों से धक्काधूम की गई। राजीव गांधी नगर थाने में मीडिया कर्मी की तरफ से केस दर्ज करवाए जाने के साथ जेडीए ने भी राजकार्य में बाधा का केस दर्ज करवाया है। करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर भू माफियाओं की तरफ से कब्जा कर लिया गया है। जिसे हटाने के आदेश जारी होने के बाद सोमवार को कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इसमें बड़े दलालों, भूमाफियाओं के साथ जेडीए अफसरों की मिली भगत भी सामने आ रही है। पाक विस्थापित भूमाफिया भागचंद नाम के शख्स का नाम सामने आया है। जिसकी पुलिस अब तस्दीक में जुटी है।
निकट चौखा गांव में सैकड़ों पाक विस्थापित परिवार आकर बस गए है। जोकि धर्म वीजा की आड़ में यहां आए थे बाद में भूमाफियों के चगुंल में फंस गए। भूूमाफियाओं ने जेडीए की बेकीमती सरकारी जमीन पर प्लॉट काट काट कर पाक परिवारों को 70 से दो लाख तक बेच डाले। पाक परिवार के लोगों ने जमीन खरीदकर अपने मकान तक बना डाले। इसका खुलासा मीडिया के जरिए होने पर जेडीए की नींद टूटी और सोमवार को आदेश के बाद वहां से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को शुरू किया गया।
सुबह जेडीए और अतिक्र मण शाखाओं के साथ पुलिस का भारी जाब्ता चौखा गांव में पहुंचा। यहां पर घरों से पहले सामान का बाहर निकलवाया गया फिर उन पक्के अतिक्रमण पर जेसीबी और बुलडोजर चलाया गया। करने पहुंच गए। मीडियाकर्मी भी कवरेज कर रहे थे। तब माहौल गर्मा गया और देखते ही देखते धक्काधूम के साथ मारपीट होने लगी। कुछ उत्साही बदमाशों ने पथराव करना शुरू कर दिया। जिससे जेसीबी के कांच फूटने के साथ एक कार्मिक के सिर पर पत्थर लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने बाद में डंडे फटकार कर पथराव करने वालों को खदेड़ा। शाम तक काफी गहमागहमी की स्थिति बनी रही। कुछ लोगों को पुलिस ने राउण्ड अप भी किया है। बताया गया कि किसी भागचंद नाम के एक शख्स ने पाक परिवारों को सांठगांठ कर करोड़ों की जमीन को औने पौने दामों में बेचा है। खुद भागचंद नाम का शख्स पाक नागरिक होना बताया गया है जोकि अनाधिकृत रूप से यहां पर रह रहा है। राजीव गांधी नगर पुलिस भागचंद के बारे में तस्दीक में जुटी हुई है साथ ही पाक से आए परिवारों का भी ब्यौरा जुटाने का प्रयास चल रहा है। 

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!