रिश्वत लेने का आरोपी एएसआई पहुंचा जेल, निलंबित

रिश्वत लेने का आरोपी एएसआई पहुंचा जेल, निलंबित
जोधपुर। रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार रातानाडा थाने के एएसआई जगदीश प्रसाद को आज एसीबी कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। वहीं पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ. अमृता दुहन ने एक आदेश जारी कर एएसआई को निलंबित कर दिया।
सनद रहें कि परिवादी के खिलाफ मारपीट का मामला 15 दिन पहले रातानाडा थाने में दर्ज करवाया था। परिवादी जिस महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा है, उसके ससुर ने यह मामला दर्ज करवाया था। मामले की जांच रातानाडा थाने के एएसआई जैसलमेर के पोकरण स्थित खटीकों का बास निवासी एएसआई जगदीश प्रसाद के पास थी। इसके बाद एएसआई ने परिवादी को गिरफ्तार करने के लिए बार बार दबाव बनाने लगा। इसके बाद परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी थी। तब शुक्रवार को सुबह एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया। जिसमें एएसआई ने परिवादी को मामले से बाहर करने की एवज में 10 हजार की डिमांड की। लेकिन सौदा 8 हजार रुपए में तय हुआ। इसमें एएसआई ने परिवादी को कहा कि इस राशि में मुचलका भी भर देंगे। शाम को ड्यूटी से फ्री होकर एएसआई थाने पहुंचा। जहां परिवादी डिमांड की हुई राशि लेकर थाने पहुंचा। तब एएसआई ने थाने में फाइल में परिवादी से रुपए लिए। तब आरोपी एएसआई जगदीश प्रसाद को रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ लिया गया। उसे आज कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया। इधर डीसीपी पूर्व डॉ. अमृता दुहन ने उसे निलंबित करने के आदेश जारी किए। 

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!