अपणायत के शहर में एक रिश्ता ऐसा भी

 

जोधपुर। आज के दौर में जहां इंसानियत खो सी गयी है । इंसान अपनो से वास्ता नही रखता जहां प्रेम व अपनत्व इंसानों के अंदर खत्म सा हो गया है ।वही दूसरी ओर एक परिवार समाज मे एक मिसाल कायम कर रहा है । भीतरी शहर के में एक दम्पति और उनकी बेटियां अपने श्वान को बेटे और भाई से ज्यादा प्यार करते है । श्वान के प्रति इनकी दीवानगी इतनी है कि यह श्वान इनके घर का दुलारा है । परिवार का कहना है कि श्वान इनके परिवार का महत्वपूर्ण हिस्सा है । जोधपुर के पूरा मोहल्ला निवासी राजेश चन्द्र पुरोहित जिला शिक्षा अधिकारी लीगल और उनकी पत्नी तारा पुरोहित जो कि सरकारी विद्यालय में हेडमास्टर है वह उनके श्वान ओली को अपने बेटे की तरह स्नेह करते है ।वही उनकी बेटियां दिव्यांगी और अपूर्वा ओली को भाई मानती है ।परिवार ने इसका नाम के आगे अपना सरनेम भी दिया है । गुरुवार को ओली का जन्मदिन था उसका जन्मदिन पुरोहित परिवार द्वारा धूम धाम से मनाया गया ।

जन्मदिन में बुलाया रिश्तेदारो और 2 ओली के मित्र श्वानों को , पूरा दिन रहा ओली पुरोहित के नाम

दिव्यांगी बताती है कि गुरुवार को ओली पुरोहित का जन्मदिन था और पूरा दिन उसके नाम रहा परिवार के सभी लोग ओली को सुबह कायलाना घुमाने से दिन की शुरुआत की ओली को घूमना पसन्द है। दोपहर में डॉग हाउस लेके गए वहाँ उसने वहाँ के श्वानों के साथ समय व्यतीत किया और उन्हें फीड करवाया गया उन्ही के साथ वहां जन्मदिन भी मनाया और केक भी कट किया । शाम को रिश्तेदारों और करीबियों के साथ ओली का जन्मदिन मनाया गया । जहां उसके दो श्वान दोस्तो डोब्बी , जिम्मी को भी बुलाया गया । दिव्यानी बताती है पूरे परिवार की ओली जान है ओली के आने के बाद से हमारे परिवार में खुशियों की भर आगयी है ।

खेलने और घूमने के खरीदा अलग से मकान

ओली को खेलने और घूमने का शौक है भीतरी शहर में इतनी जगह न होने के कारण इन्होंने इसी साल चौपासनी में ओली के लिए नया मकान खरीदा जिसमे उकसे खलने के लिए गार्डन बनाया गया है जहां ओली घूम सके और खेल सके ओली वहां अपने श्वान मित्रो के साथ और गली के बच्चो के साथ फुटबॉल भी खेलता है । पूरा परिवार ओली को हफ्ते में 2 बार कार में कैफ़े और लांग ड्राइव पर लेके जाते है । पुरोहित परिवार में अब कुल 5 मेंबर है । ओली उनका बेटा है । जो सबको जान से प्यार है । ऐसे अधबुद्त प्रेम को सारे मोहल्लेवासी देख कर हैरान हो जाते है । मोहलेवासी बताते है इस परिवार का श्वान प्रेम अद्धभुत है । गली के श्वानों को भी यह परिवार नियमित खाना खिलाते है । गली के श्वान के साथ भी ओली रोज खेलता है ।

 

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!