गुरु पूर्णिमा में गुरु भक्ति की लहर

 

आर्ट ऑफ लिविंग के जोधपुर विभाग ने 3 जुलाई को हर्षोल्लास के साथ गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया | मीडिया कोऑर्डिनेटर शिवानी व्यास ने बताया कि पहेले चरण में सुबह सामुहिक सुदर्शन क्रिया भारत समन्वय धाम में हुआ जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग जोधपुर के सभी सदस्यों ने व सभी स्वयंसेवक एवं सभी टीचर्स ने हिस्सा लिया। दूसरे चरण में शाम 6:30 बजे सभी गुरु पूजा पंडितों ने सामुहिक गुरु पूजा की। तत्पश्चात सत्संग में करीब 500 श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। गुरु भक्ति में सभी गुरु प्रेमी थिरकते नजर आए। सत्संग के दोरान गुरु के जीवन में होने का सार बताया, जीवन में खुशी के लिए विवेक, प्रेम एवं ज्ञान की आवश्यकता होती और गुरु के बिना ये सम्भव नहीं। पूरी टीम ने एकता, प्रेम व सहज रूप कार्यक्रम को सफल बनाया। सिद्धांत जी, राकेश जी, दिनेश जी, गजेंद्र जी, कुसुम जी, श्याम जी, प्रीति जी, राजेन्द्र जी, गौरव जी ने अपने पूरे साहस का परिचय दिया। इसी कड़ी में 8 अगस्त से होने वाले श्री श्री रविशंकर जी साथ होने वाले आनंद उत्सव का पोस्टर विमोचन भी सारे टीचर्स द्वारा किया गया। सितंबर में होने वाले DSN प्रोग्राम का भी परिचय दिया। अंतिम चरण में सभी ने प्रसादी का आनंद लेते हुए पूरे कार्यक्रम की सफलता के लिए गुरुदेव का आभार प्रकट किया।

 

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!