पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत की बड़ी बहन के निधन पर शोक संवेदना जताई
ओम बन्ना के थान पर धोक लगाई
जोधपुर, 13 मार्च। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत बुधवार को
दिल्ली से जोधपुर पहुंचे। बाद में यहां पर विविध कार्यक्रमों में भाग लिया।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने जोधपुर प्रवास के दौरान समाजसेवी रणवीर सिंह कच्छवाह व जसवंत सिंह कच्छवाह की माताजी एवम पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बड़ी बहन स्वर्गीय विमलादेवी जी के निधन पर शोक संवेदना जताई। निवास स्थान पर जाकर पुष्पांजली अर्पित की। परिवार के सदस्यो को मिलकर ढांढस बंधाया।
आज़ वंचित वर्गों के लिए आउटरीच कार्यक्रम प्रधानमन्त्री सामाजिक उत्थान एवम् रोज़गार आधारित कल्याण (पीएम सूरज) पोर्टल के शुभारम्भ अवसर पर
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जोधपुर स्थित डीआरडीओ सभागार में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल रूप जुड़े और लाभार्थियों से सार्थक संवाद किया। कार्यक्रम में मोदी जी ने पोर्टल लॉन्च किया और बताया कि इस पोर्टल के जरिए वंचित वर्गों को सीधे उनके खाते में पैसा मिलेगा।
संवाद सार्थक रहा। कार्यक्रम में 470 जिलों से तीन लाख लोग जुड़े ।
ओम बन्ना के लगाई धोक
इसके बाद केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जोधपुर से आज शाम सड़क मार्ग से नाथद्वारा के लिए रवाना हुए।
केन्द्रीय मंत्री ने रोहिट के समीप मार्ग में ओम बन्ना के थान पर धोक लगाई और ज्योत के दर्शन किए। इस दौरान धर्मपत्नी श्रीमती नोनद कंवर एवम् परिवार के सभी सदस्य साथ रहे।