शेखावत ने सपरिवार “ठाकुर जी” के दरबार में लगाई धोक


शेखावत ने सपरिवार “ठाकुर जी” के दरबार में लगाई धोक

नाथद्वारा में दर्शन कर केंद्रीय मंत्री बोले, जनता मोदी सरकार पर आशीर्वाद बनाए रखना चाहती है

जोधपुर, 14 मार्च। जोधपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत गुरुवार प्रातः नाथद्वारा में धर्मपत्नी नोनद कंवर और दोनों पुत्रियों संग “ठाकुर जी” की आरती में सम्मिलित हुए। शेखावत ने कहा कि पालनहार प्रभु श्रीनाथ जी के दर्शन से आस्था प्रबल हो जाती है।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने पवित्र धाम नाथद्वारा में ठाकुर जी प्रभु श्रीनाथ जी की प्रातः कालीन आरती में दर्शन कर श्रीनाथ जी महाराज के दरबार में धोक लगाई और आशीर्वाद प्राप्त किया। शेखावत ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को साकार करने के लिए फिर से सर्वोच्च बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व सरकार बनाने की कामना की। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में खुशहाली रहे। ठाकुर जी सभी के जीवन में सुख शांति रखें।

ठाकुर जी के दर्शनों के बाद शेखावत ने भक्तों के साथ चाय की थड़ी पर बैठकर चर्चा की। सभी इसी बात से प्रसन्न थे कि अयोध्या में हमारे श्रीराम भव्य मन्दिर में विराजित हो गए। शेखावत ने कहा कि जनता मोदी सरकार पर आशीर्वाद बनाए रखना चाहती है।
निवास स्थान पर स्वागत अभिनंदन
केंद्रीय मंत्री शेखावत पवित्र धाम नाथद्वारा में दर्शन के बाद आज़ सुबह करीब दस बजे जोधपुर पहुंचे। बाद में निज निवास स्थान पर जनता जनार्दन से मुलाकात कर समस्याओं को सुना सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देश प्रदान किए। यथा सम्भव निराकरण का प्रयास किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और गणमान्य लोगों द्वारा किए गए स्वागत अभिनंदन के लिए केन्द्रीय मंत्री ने आभार व्यक्त किया।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!