पूरे संसदीय क्षेत्र से पहुंचे कार्यकर्ता
जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर पूरी संसदीय क्षेत्र से बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में लोग जुलूस के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे। मुख्य रूप से जोधपुर के पोकरण शेरगढ़ लोहावट फलोदी लूणी जोधपुर शहर सरदारपुर सूरसागर से सभी विधानसभा क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं ने शेखावत के स्वागत में पलक पांवड़े बिछा दिए।
कुमकुम के तिलक से स्वागत
सभा स्थल पर पहुंचने पर भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का शेखावत का कुमकुम के तिलक से स्वागत किया। शेखावत ने सभी नेताओं के साथ कार्यालय का फीता काट के उद्घाटन किया। इसके बाद पंडाल में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने धूम धड़ाके से स्वागत किया।
पांच घण्टे चला स्वागत का सिलसिला
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने धर्मपत्नी श्रीमती नोनद के साथ भगवान श्री गणेश, मां भारती की आरती की। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं डॉ दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके मंच पर पहुंचे। मंत्री शेखावत के स्वागत का सिलसिला करीब 4 से 5 घंटे तक चला इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दुपट्टे और फूल मालाओं स्वागत किया। शेखावत ने जोशीला उद्बोधन दिया और चुनाव की रणभेरी बजाते हुए सभी कार्यकर्ताओं से पूरे जोश के साथ चुनावी मैदान में उतरकर चुनाव प्रचार करने का संकल्प दोहराया ।
गैर के साथ गाए होली के गीत
इसी दौरान समारोह स्थल पर लूणी से विशेष गैर गीत गाते हुए और नाचते गाते सभा स्थल पर पहुंची। यहां पर केंद्रीय मंत्री शेखावत गैर में शामिल हुए और साथ ही गीत गाते हुए नाचने लगे।