भवानी लाल माथुर की स्मृति में एक 12 चैनल की ECG मशीन उनके परिवार द्वारा एम डी एम अस्पताल के जीयराट्रिक विभाग को भेंट की गई।

जोधपुर

भामाशाह स्व. भवानी लाल माथुर की स्मृति में एक 12 चैनल की ECG मशीन उनके परिवार द्वारा एम डी एम अस्पताल के जीयराट्रिक विभाग को भेंट की गई।

जोधपुर।भारत विकास संस्थान के सचिव डाँ प्रभात माधुर और सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया कि श्रीमती जमना देवी एवं उनके पुत्र मनीष माथुर द्वारा भामाशाह और समाजसेवी स्व भवानीलाल जी माथुर, पूर्व प्रान्तीय संरक्षक विश्व हिन्दू परिषद की पावन स्मृति: में एम डी एम अस्पताल अधीक्षक प्रो डॉ नवीन किशोरिया, डॉ नमित माथुर, डॉ हरीश अग्रवाल, उप अधीक्षक डॉ संदीप अरोड़ा को सौंपी। डॉ नवीन किशोरिया ने भवानी लाल जी के परिवार का और भारत विकास परिषद, संस्थान को ध्यन्यवाद ज्ञापित कर भविष्य में भी इस प्रकार की सेवाओं के लिए कहा। माथुर के परिवार से श्रीमती वीनीता माथुर, लक्ष्मीचन्द माथुर, आर पी माधुर, अशोक रायजादा, गोविन्द लाल माथुर, पीयूष, विनीष विनय उपस्थित रहे। भारत विकास संस्थान और भारत विकास परिषद परिवार से अध्यक्ष हरि माहेश्वरी, परिषद सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा, पुखराज फोफलिया, राजेन्द्र मंत्री, श्याम केला उपस्थित रहें।
इस पुनीत सेवा कार्यक्रम में भारत विकास – परिषद और भारत विकास संस्थान के सदस्यों की महती भूमिका रही।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!