पूरी खबर देखे जोधपुर न्यूज live ke साथ

नशे में सफाईकर्मी नाले में उतरे, दलदल में फंसे
देर रात बासनी पुलिस ने सकुशल निकालवा कर अस्पताल पहुंचाया, एक गंभीर
जोधपुर। शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एम्स अस्पताल के सामने गेट संख्या 3 के निकट सोमवार की देर रात को दो सफाई क र्मी नशे की हालत में नाले में सफाई करने उतर गए। इससे वह संभल नहीं पाए और दलदल में फं स गए। उनके चिल्लाने की आवाज पर कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर बासनी थानाधिकारी पाना चौधरी मौके पर पहुंची और उन्हें दलदल से निकलवा कर एम्स अस्पताल भिजवाया। एक की हालत गंभीर बनी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं सका कि किसके कहने पर रात को सफाई करने वहां पहुंचे थे। इनके शराब पीए होने की प्रथम दृष्टया जानकारी मिली है।
बासनी थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि एम्स अस्पताल के गेट संख्या 3 के समीप रात को दो सफाई कर्मी सूरसागर निवासी गोपाल राव और अनिल वाल्मिकी नाले की सफाई के लिए उतर गए। यह रात को किसके कहने पर पहुंचे यह पता नहीं लगा है। उनके दलदल में फंसे होने की सूचना पर बासनी पुलिस तत्काल वहां पहुंची और दोनों को बाहर निकलवा कर एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि एक की कंडिशन सीरियस है। मगर उपचार जारी है। जल्द ठीक हो जाएगा। पुलिस देर रात उनके बयान ले रही थी।  

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!