हाइलाइट्स
एसआइटी ने लूटी गयी ब्रेजा कार, चार हथियार समेत हाइवे लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल.
गोरखपुर में बनाते थे प्लान, गोपालगंज-मुजफ्फरपुर के बीच NH पर देते थे वारदात को अंजाम.
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज पुलिस ने एक ऐसे अपराधिक गिरोह का खुलासा किया है, जो नेशनल हाइवे पर सुंदर लड़कियों के सहारे लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने कुख्यात समेत 11 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो लड़कियां भी शामिल हैं. इनके पास से चार हथियार, तीन चाकू, पांच कारतूस, लूटी गयी ब्रेजा कार, 11 लूटी गयी मोबाइल समेत कई सामान बरामद किये गये हैं. एसपी स्वर्ण प्रभात की ओर से गठित एसआइटी ने कुचायकोट थाने के सासामुसा के पास इनकी गिरफ्तारी की है.
एसपी ने बताया कि हाइवे लुटेरा गैंग में शामिल युवतियां हाइवे पर वाहन मालिकों से पहले लिफ्ट मांगती थीं. उसके बाद सुंदर चेहरा और अपनी मोहजाल में फंसाकर वाहन पर बैठ जातीं थी और आगे जाकर अपराधियों के हवाले कर देतीं थीं. हथियार के बल पर गैंग के अपराधी वाहन और सामान को लूट लेते थे. ये सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा था.
जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर हाइवे पर टीम ने जाल बिछा दी. पुलिस को इस दौरान सासामुसा के पास स्थित शिव मंदिर पर सात अपराधियों के पहुंचे की लीड मिली, जसके बाद छापेमारी कर हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद इनके निशानदेही पर गैंग के अन्य चार अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी.
आपके शहर से (गोपालगंज)
Kadaknath Egg: अंडा कड़कनाथ का है या देसी मुर्गी का? ऐसे करें सही पहचान
White Peacock: 215 सेमी लंबाई और 150 पंख, सफेद मोर आपका मन मोह लेगा
Bihar Political Crisis: बिहार की सियासत में होगा बड़ा उलटफेर?, Kushwaha ने कर दिया बड़ा खेला | Vishesh
जेठुली कांड में तीसरे शख्स की मौत, उबाल पर ग्रामीणों का आक्रोश, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
कुशवाहा के बाद JDU की पलटी! 2025 में तेजस्वी होंगे महागठबंधन का फेस? ललन सिंह के जवाब से फंसा पेच
Bihar में महागठबंधन के Banner Poster से Rahul Gandhi की फोटो OUT, 25 Febuary को होगी महागठबंधन रैली
पटना में महिला का मर्डर, भाई बोला- बहनोई ने दहेज के लिए मार डाला, पति सुना रहा अलग कहानी
Siwan News: सीवान पुलिस का बड़ा अभियान, हर घर पर जाएगी पुलिस की टीम और…
Bihar Weather Update: पटना समेत बिहार के सभी इलाकों में बढ़ी गर्मी, ये जिला अभी सबसे ठंडा
Dhanbad के स्टील गेट सब्जी मंडी में भीषण आग से हड़कंप, 24 से अधिक दुकानें जलकर राख | Bihar News
JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष Lalan Singh ने 2025 में Tejashwi को CM पद के चेहरे को लेकर क्या कहा ? जानिए
एसपी ने बताया कि कुल 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि यह गैंग गोरखपुर से मुजफ्फरपुर तक एनएच-27 पर सक्रिय था और खासकर रात में लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था. एसआइटी ने इस गैंग से जुड़े 11 अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद राहत की सांस ली है. वहीं, बाकी के फरार अपराधियों की तलाश में एसआइटी छापेमारी कर रही है.
एसआइटी ने जिन्हें गिरफ्तार किया है उनमें कुचायकोट थाने के बेलवा वृत के निवासी सुरेंद्र पांडेय का बेटा बंटी पांडेय, बलुआ टोला बखरी के सकील अंसारी का बेटा रबे आलम, मांझा थाने के भोजपुरवा निवासी अमीर हसन अंसारी का बेटा इरसाद अली, हरकेश राम का बेटा सुनीत कुमार, दानापुर निवासी बाबू अली का बेटा दानिश खान, बहोरा टोला निवासी हृदया यादव का पुत्र प्रेम कुमार शामिल है.
इसके साथ ही उचकागांव थाने के दहीभता गांव निवासी अमरजीत यादव का बेटा अंकेश कुमार, इसका भाई अंकुर कुमार, थावे थाना के पैठानपट्टी बाजार निवासी स्व. अनील राम की बेटी मुस्कान कुमारी, नगर थाने के आंबेडकर चौक मवेशी अस्पताल के पीछे निवासी रिजवान अंसारी की बेटी जैनव खातुन और मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाने के पिपरा असली का रहने वाला प्रशांत कुमार शामिल हैं.
मुजफ्फरपुर में बेची जाती थी वाहन, खरीदार गिरफ्तार
नेशनल हाइवे पर लूटपाट करने के बाद वाहनों को मुजफ्फरपुर में ले जाकर बेच दिया जाता था. एसआइटी ने लूटी गयी ब्रेजा कार के साथ लूटी गयी गाड़ियों की बिक्री और खरीद करनेवाले खरीदार को भी गिरफ्तार किया गया, जो मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाने के पिपरा असली का रहनेवाला प्रशांत कुमार बताया गया है. अबतक कितनी लूट की गाड़ियों की खरीद-बिक्री है, इसकी जांच पुलिस कर रही है.
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम होगी पुरस्कृत
एसपी ने कहा कि कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. एसआइटी में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार, कुचायकोट थानाध्यक्ष किरण शंकर, बैकुंठपुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, पुलिस अधिकारी सुमन कुमार मिश्रा, मनोज कुमार, पप्पू कुमार, विकास कुमार, शशिरंजन कुमार, सिपाही राजीव रंजन, विनोद सिंह, नीरज कुमार सिंह व चौकीदार अमित कुमार शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime In Bihar, Gopalganj news, Gopalganj Police
FIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 11:21 IST