गरीबी की 'बीमारी' है सांप का काटना, WHO का 2030 तक मौतों को आधा करने का टारगेट, ICMR का प्लान है तैयार

Snakebite Envenoming: दुनिया में ज्यादातर लोग गरीबी के कारण सांप का शिकार बनते हैं. ग्रामीण इलाकों में कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को ही ज्यादातर जहरीले सांपों अपना निशाना बनाते हैं. उष्ण-कटिबंधीय (tropical) इलाके में खेतों में काम करने के दौरान भी कई लोग इन सांपों का शिकार बन जाते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का लक्ष्य दुनिया में सांप काटने से होने वाली मौजूदा मौतों की संख्या को आधा करना है. भारत में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने भी सांप काटने से मौतों को रोकने का एक प्लान बनाया है. इसके लिए महाराष्ट्र और ओडिशा में एक रिसर्च स्टजी शुरू की गई है. दुनिया में हर साल सांप काटने से औसतन 81,410 से 137,880 मौतें होती हैं. सांप काटने से अधिकांश मौतें ग्रामीण इलाकों में घरों पर हुईं हैं.

Source link

Author:

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!