हाइलाइट्स
कांग्रेस ने इस सीट पर सिनबाथ च मारक को टिकट दिया
तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस से जीते विधायक विनरसन डी संगमा को टिकट दिया
Salmanpara. मेघालय की सलमानपारा (Salmanpara) विधानसभा सीट पर 2023 विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव होने हैं. नतीजों का ऐलान 2 मार्च 2023 को किया जाएगा. कांग्रेस ने इस सीट पर सिनबाथ च मारक को टिकट दिया है. तृणमूल कांग्रेस ने विनरसन डी संगमा को टिकट दिया है. भाजपा ने बोस्टन मारक को चुनावी मैदान में उतारा है. एनपीपी से इयान बॉथम के संगमा चुनाव मैदान में हैं. अन्य राजनीतिक पार्टियों ने भी अपने उम्मीदवारों के समर्थन में यहां चुनाव प्रचार तेज कर दिया है.
सलमानपारा विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल रहा है. इस सीट पर एक दशक से कांग्रेस काबिज है, लेकिन जिस नेता विनरसन डी संगमा ने यहां कांग्रेस की जीत का परचम फहराया वह इस बार तृणमूल कांग्रेस पर सवार है. तृणमूल कांग्रेस ने विनरसन को टिकट देकर मुकाबला रोचक बना दिया है. नए चेहरे के साथ कांग्रेस के सामने मुश्किल चुनौती खड़ी हो गई है. मेघालय की सलमानपारा विधानसभा दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स (South West Garo Hills) जिले के अंतर्गत आती है.
2018 में सलमानपारा से कांग्रेस के विनरसन जीते
2018 में सलमानपारा विधान सभा सीट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार विनरसन डी संगमा जीते. उन्हें कुल 6613 वोट मिले. नेशनल पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार इयान बॉथम के संगमा को 4698 मत मिले. भाजपा के भूपेंद्र बी हजोंग को 4140 वोट मिले और वह तीसरे स्थान पर रहे. जीएनसी के बोस्टन मारक को 3627 वोट मिले. एनसीपी महज 2646 और यूडीपी 1392 वोटों में सिमट गई.
2013 के चुनाव में भी कांग्रेस को जीत
2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विनरसन डी संगमा ने चुनाव जीता. उन्हें 6824 वोट मिले. एनपीपी के बोस्टन मारक को 4935 वोट हासिल हुए. भाजपा के भूपेंद्र बी हाजोंग को 3034 वोट और निर्दलीय धर्मी एन संगमा को 1789 वोट मिले. यूडीपी को यहां 1734 वोट मिले.
तुरा लोकसभा क्षेत्र में है सलमानपारा विधानसभा
तुरा लोकसभा सीट पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और दिवंगत नेता पीए संगमा का सियासी गढ़ रही है. यह मेघालय की राजनीति का अहम इलाका है. यहां 2019 के लोकसभा चुनाव में अगाथा के संगमा ने एनसीपी उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की. तुरा लोकसभा में 5 जिले आते हैं. जिनमें ईस्ट गारो हिल्स, वेस्ट गारो हिल्स, नॉर्थ गारो हिल्स, साउथ गारो हिल्स और साउथ वेस्ट गारो शामिल हैं. तुरा लोकसभा क्षेत्र में 24 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.
सबसे ज्यादा सीटें जीतकर भी सत्ता से बाहर रही कांग्रेस
2018 में 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 21 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी रही. कांग्रेस बहुमत से महज 10 सीट दूर रही और फिर से सरकार बनाने की उसकी योजना नाकाम हो गई. यहां नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) 19, बीजेपी 2, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) 6, एचएसपीडीपी 2, पीडीएफ 4 और 1 निर्दलीय के साथ आने से इस गठबंधन के पास 34 विधायकों का समर्थन हो गया.
सलमानपारा में 26 हजार से अधिक मतदाता
2018 में सलमानपारा विधान सभा क्षेत्र में कुल 26,263 मतदाता थे. वैध मतों की कुल संख्या 24,187 थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election, Meghalaya, Meghalaya Assembly Election
FIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 11:28 IST