पूर्व मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे का एक दिवसीय जोधपुर दोरा बीजेपी के वरिष्ठ नेता से की मुलाक़ात

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रोहट से पहुंची जोधपुर, भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
जोधपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार सुबह रोहट से जयपुर लौटते समय कुछ देर के लिए जोधपुर में रुकी। एयरपोर्ट लॉज में उन्होंने भाजपा नेताओं से मुलाकात की। भाजपा में वसुंधरा गु्रप से जुड़े नेता एक बार फिर सक्रिय नजर आए।
राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास, पूर्व सांसद जसवंतसिंह विश्नोई, जेडीए के पूर्व चेयरमैन महेंद्र राठौड़, पूर्व जिला अध्यक्ष जगत नारायण जोशी और पूर्व सांसद रामनारायण डूडी सहित अन्य नेता उनकी अगवानी करने एयरपोर्ट पहुंचे।वसुंधरा ने यहां काफी देर तक नेताओं से बात की और जोधपुर जिले का राजनीतिक फीडबैक भी लिया।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने जोधपुर सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल भी खड़े थे। पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण लाल पंचारिया, पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़, पूर्व विधायक जोगाराम पटेल, पूर्व मंत्री मेघराज लोहिया, पूर्व मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत, पूर्व विधायक मदन राठौड़, कमसा मेघवाल, अर्जुनलाल गर्ग, भाजपा प्रदेश मंत्री के.के विश्नोई सहित अन्य मौजूद रहे।
सालासर में मनाएंगी अपना जन्म दिन, 4 मार्च को:
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इस बार अपना जन्मदिन 4 मार्च को मनाएगी। वैसे तारीखो से उनका जन्मदिन 8 मार्च को आता है और उस दिन महिला दिवस पर भी होता। लेकिन इस बार होली का त्यौहार होने के कारण वह 4 तारीख को सालासर में आयोजन कर अपना जन्मदिन मनाएंगे। जोधपुर के नेताओं से इस बारे में भी चर्चा की गई।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!