जोधपुर ग्रामीण पुलिस : वांछित 12 अपराधियों के खिलाफ इनाम घोषित
सूचना व्यक्तिगत रूप से, टेलीफोनिक व सोशल मीडिया यथा वाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर, इस्ट्राग्राम आदि के जरिये दे सकतें है

जोधपुर ग्रामीण पुलिस : वांछित 12 अपराधियों के खिलाफ इनाम घोषित
सूचना व्यक्तिगत रूप से, टेलीफोनिक व सोशल मीडिया यथा वाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर, इस्ट्राग्राम आदि के जरिये दे सकतें है
जोधपुर। अपनी अलग कार्यशैली से पहचाने जाने वाले पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने आज जिला एवं कमिश्ररेट में 12 ऐसे अपराधियों क ी जानकारी सार्वजनिक है जोकि हार्डकोर के साथ हिस्ट्रीशीटर है। इनके बारे में जानकारी देने वालों को उचित इनाम दिया जाएगा। जानकारी देने वालों के नाम पते गुप्त रखें जाएंगे।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मंेद्र सिंह यादव ने बताया कि ऐसे अपराधिगण जो कि आपराधिक गतिविधियॉं के विभिन्न प्रकरणों में वान्छित है, जिनका दस्तयाबी होना अति आवश्यक है, उनकी दस्तयाबी के लिए इनाम घोषित किया गया है। जो कोई व्यक्ति पुलिस को आसूचना देगा या दस्तयाब करवाने में पुलिस का सहयोग करेगा उस व्यक्ति को वान्छित अपराधी के नाम के सामने अंकित नकद पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्ति की गोपनीयता का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा तथा सम्बन्धित व्यक्ति इन अपराधियों के सम्बन्ध में सूचना जरिये व्यक्तिगत रूप से आकर, टेलीफोनिक व सोशल मीडिया यथा वाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर, इस्ट्राग्राम आदि के जरिये देकर सूचित कर सकता है। इसके लिए उन्होंने आज 12 अपराधियों के बारे लिस्ट जारी है।
क्र.स. नाम पता वान्छित ईनामी अभियुक्त घोषित ईनाम की राशि

. श्यामलाल पुत्र हरचंदराम विश्नोई निवासी जुड़ पुलिस थाना करवड़, जोधपुर कमिश्नरेट, जोधपुर 5000/- रूपये
2. महिपाल मगरा पुत्र जगमालराम साल विश्नोई निवासी मगरा लोहावट विश्नावास थाना लोहावट जोधपुर ग्रामीण 5000/- रूपये
3. राजेश सियाग पुत्र सुखराम विश्नोई निवासी चन्द्रनगर पुलिस थाना लोहावट जोधपुर ग्रामीण 5000/- रूपये

4. मांगीलाल पुत्र बीरबलराम विश्नोई निवासी चैनपुरा पुलिस थाना लोहावट जोधपुर ग्रामीण 5000/- रूपये
5. कैलाश पुत्र लादूराम विश्नोई निवासी लोड़ता पुलिस थाना चामू, जोधपुर ग्रामीण 5000/- रूपये
6. हनुमान उर्फ हनु जाखड़ पुत्र राणाराम जाट निवासी लोहावट जाटावास पुलिस थाना लोहावट जोधपुर ग्रामीण 5000/- रूपये
7. हनुमानराम पुत्र भल्लाराम विश्नोई निवासी चौढ़ा पुलिस थाना कापरड़ा जोधपुर ग्रामीण 5000/- रूपये
8. मांगीलाल पुत्र जोराराम विश्नोई निवासी ढढ़ू पुलिस थाना फलोदी, जोधपुर ग्रामीण 5000/- रूपये
9. राजू मांजू उर्फ राजाराम पुत्र रावलराम विश्नोई निवासी जम्भेश्वर नगर थाना लोहावट 5000/- रूपये
10. कैलाश पुत्र गोपाराम विश्नोई निवासी इन्दों की ढ़ाणी भीकमकौर पुलिस थाना औसियां जोधपुर ग्रामीण 2000/- रूपये
11. बलदेवराम पुत्र भवंरदान चारण निवासी ढ़ाढरवाला पुलिस थाना चाखू जोधपुर ग्रामीण 2000/- रूपये
12. महेन्द्रदान पुत्र भवंरदान चारण निवासी ढ़ाढरवाला पुलिस थाना चाखू जोधपुर ग्रामीण 2000/- रूपयेको सरकारी नौकरी की मांग कर रहे है। अधिवक्ता मुख्यमंत्री से भी मिले थे। मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन देने के बावजूद जिला प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की सहायता राशि व पुलिस प्रोटेक्शन के आदेश नहीं दिए गए और ना ही मांगे मानी हैं। जिससे आहात होकर आज सोजती गेट पर धरना देकर रास्ता जाम किया गया है मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में वकील की जघन्य हत्या होने के बावजूद प्रशासन ने किसी प्रकार का सहयोग नहीं दिखाया है। यही रवैया रहा तो एक दो दिन में जोधपुर बंद करवाया जाएगा।
सुनवाई में अधिवक्ता नहीं पहुंचे:
सोमवार से आज तक हाईकोर्ट में कोई सुनवाई के दौरान वकील नहीं पहुंचे। सभी वकीलों ने रैली निकाल सोजती गेट पर धरना दिया। वकील आज सोजती गेट का रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया व जोधपुर बंद की चेतावनी दी है।एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी ने कहा कि अफसोस होता है सीएम के विधानसभा क्षेत्र में दिन दहाड़े हत्या हो जाती है। एक सप्ताह में चार वकीलों पर अटैक होते हैं। उनके गृह जिले में वकील सुरक्षित नहीं है तो राजस्थान में कानून की व्यवस्था के क्या हाल होंगे। उन्होंने बताया कि एडीसीपी नाजिम अली व एसडीएम बात करने आए थे लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकले। सहायता राशि व अन्य मांगें नहीं मान ली जाती तब तक वकील आंदोलन करेंगे।
वकीलों की दोनों एसोसिएशन ने पहले ही प्रशासन को चेताया था कि मांगे नही मानी तो मंगलवार यानी आज हेरिटेज भवन से सोजती गेट चौराहे तक हजारों की संख्या में वकील पैदल रैली निकालेंगे। फिर सोजती गेट पर धरना देकर रास्ता जाम किया जाएगा। अधिवक्ताओ के रास्ता जाम करने से ट्रेफिक व्यवस्था बिगड़ गई।
टे्रन भी चूके लोग, स्टेशन तक नहीं पहुंचे:
वकीलों के प्रदर्शन के बाद उन्होंने रास्ता रोका, इस पर जालोरी गेट पर जाम लग गया।  ऐसे में कई लोग ट्रेन भी चूक गए। रास्ता जाम होने के कारण स्टेशन तक लोग नहीं पहुंच पाए।  

वकील हड़ताल
वकील उतरे सडकों पर न्याय के लिए
What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!