रेलवे की जीआरपी पुलिस ने एक डेंटिस्ट समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली से चेन्नई की ओर जाने वाले गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की झूंठी सूचना देने के मामले में रेलवे की जीआरपी पुलिस ने एक डेंटिस्ट समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हे आगरा जीआरपी के सुपुर्द कर दिया हैं.सोमवार को ट्रैन में बम मिलने की सूचना के बाद धौलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रैन को रुकवा कर करीब साढ़े तीन घंटे सर्चिंग अभियान चलाया गया। एमपी के मुरैना से डॉग स्कवायड एवं बम निरोधक दस्ता को बुला कर ट्रैन के प्रत्येक बोगी की सघन तलाशी ली गई.लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने के बाद रात को करीब दस बजे ट्रैन को रवाना किया गया। रेलवे पुलिस को ट्रैन के कोच जी 2 में बम रखे होने की सूचना मिली थी.बम मिलने की सूचना के बाद एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर,सीओ सिटी सुरेश सांखला के साथ स्थानीय पुलिस,धौलपुर और मुरैना की रेलवे पुलिस बल और जीआरपी पुलिस रेलवे स्टेशन पहुंची थी.
धौलपुर जीआरपी चौकी प्रभारी भूपाल सिंह ने बताया कि गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की अफवाह फैलाने वाले पांचो युवक आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं.जिनकी बात सुनकर अन्य युवक तन्मय पटेल ने रेलवे के ऐप पर बम की सूचना दी थी.ट्रैन में सर्चिंग के दौरान एक लावारिस बैग मिला,जिसमे एक्सप्लोसिव सामग्री नहीं मिली। इसके बावजूद ट्रैन से यात्रियों को उतार कर बोगियों की सघन तलाशी ली गई.उन्होंने बताया कि तन्मय कुमार ने सूचना दी थी,उससे संपर्क कर तन्मय कुमार से बम की सूचना देने वालो की पहचान कराई गई.बम की सूचना देने वाले तन्मय कुमार के साथ युवक मोहन राव,शंकर साईं बाबो,ज्योति नागा,चिन्नी साईं सतीश और रोजा राजकुमार को आगरा जीआरपी के सुपुर्द कर दिया हैं.

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!