जोधपुर- माता का थान थानां इलाके के भदवासिया इलाके में 18 फरवरी को दिनदहाड़े हुई वकील की हत्या के मामले में आज पांचवे दिन भी गतिरोध बरकार रहा। आज भी निचली अदालतो से राजस्थान हाई कोर्ट वकीलों ने न्यायिक कार्यो का बहिष्कार किया न्यायालयों में उपस्थिति नही दी। वही परिजन आज भी शव के साथ एमजीएच मोर्चरी में धरने पर बैठे रहे। वकील भी वाहन रैली के रुप में एमजीएच मोर्चरी पहुँचे। जहां धरने में शामिल हुए। वकील एक करोड़ की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी के साथ ही अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल लागू करने की मांग कर रहे है। उक्त मांगे पूरी नही होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। गौरतलब हैं कि 18 फरवरी को जोधपुर के माता का थान थानां इलाके के भदवासिया में दिनदहाड़े चाकू व पत्थरो से हमला कर वकील जुगराज की हत्या कर दी गई। इसके बाद पुलिस मामले में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया था। इधर दूसरे दिन से ही परिजन व समाज के लोग और वकील मुआवजा सहित मांगो को लेकर एमजीएच मोर्चरी में धरने पर बैठ गए। इस बीच सीएम अशोक गहलोत के जोधपुर प्रवास पर सर्किट हाउस में वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने भी सीएम से मुलाकात कर अपनी मांगों से अवगत करवाया,लेकिन आज दिन प्रशासन के साथ कई दौर की वार्ता के बाद भी सहमति नही बन पाई। जिससे वकीलों में गहरा आक्रोश है। इधर न्यायिक कार्यो के बहिष्कार से न्यायालय में कार्य भी पिछले तीन दिनों से बाधित हो रहा है।