एडीजी क्राइम एमएन दिनेश ने की प्रेस वार्ता , कहा कि गिरफ्तार आरोपी रिंकू सैनी से पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे हुए हैं।

भरतपुर – जुनैद और नासिर के अपहरण के बाद जिस गाड़ी में इनके साथ मारपीट की गई थी वह एक स्कॉर्पियो गाड़ी है। साथ ही साथ आठ लोगों को रिंकू सैनी ने इस वारदात में शामिल होना बताया है। जिनकी तलाश की जा रही है। उनको गिरफ्तार करने के बाद और लोग जो इसमे शामिल है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे, रिंकू सैनी से की गई पूछताछ के बाद आठ आरोपियों के नाम सामने आए हैं।

भरतपुर -: गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के 2 लोगों की मौत के मामले में भरतपुर पुलिस ने एक प्रेस नोट किया जारी, वांछित अपराधियों की तलाश के लिए किया जारी, अनिल निवासी मुलथान, श्रीकांत निवासी मरोड़ा, कालू निवासी कैथल, किशोर निवासी घरौंदा, मोनू निवासी पालू बास, विकास निवासी जिंद, शशिकांत निवासी मूनक , अनिल निवासी भिवानी को लेकर प्रेस नोट किया जारी, कहा इन अपराधियों की भरतपुर पुलिस को है तलाश

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!