प्रधानमंत्री, केन्द्रीय वित्तमंत्री, मुख्यमंत्री हरियाणा का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
आज दिनांक 22.02.2023 बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए न्यू पेंशन स्कीम एम्पलोइज फेडरेशन आॅफ राजस्थान (एनपीएसईएफआर) के प्रदेश संयुक्त सचिव प्रशांत सिंह चौहान ने बताया कि आज दिनांक को शाम 7ः00 बजे भरतपुर स्थित बिजलीघर चैराहे पर माननीय निर्मला सीतारमण केन्द्रीय वित्त मंत्री भारत सरकार द्वारा राजस्थान के कर्मचारियों के 41 हजार करोड़ रूपये नेशनल सिक्योरिटी डिपाॅजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) से वापस देने से मना करने, माननीय मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री महोदय हरियाणा सरकार द्वारा पंचकूला हरियाणा में मुख्यमंत्री आवास घेराव कर पुरानी पेंशन मांग रहे क्रांतिकारी कर्मचारी साथियों पर लाठीचार्ज करते हुए रक्त रंजित कर झूठे मुकदमें दर्ज करने एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पाॅंच राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल किए जाने पर कार्मिको की पेंशन को पाप कहे जाने के विरोध में तीनों नेताओं का पुतला सार्वजनिक रूप से जलाया गया जिसमें प्रदेश संरक्षक लाल सिंह फौजदार, प्रदेश महासचिव राकेश कुमार,प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय फौजदार,प्रदीप शर्मा रज्जो सिंह महावर मुकेश पिप्पल, नंद किशोर,सुमित कुमार,भावना चैधरी, ज्ञानेन्द्र सिंह, नीतेन्द्र सोगरवाल, पुष्पेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र फौजदार, बलवीर सिंह, प्रमिला चैधरी ने विरोध प्रदर्शन को संबोधित किया।