प्रदेश के 15 जिलों के 17 शहरों में बनाएगा आवासन मंडल फ्लैट और विलाज
धारीवाल 1 मार्च को करेंगे विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ
लगभग 4300 फ्लैट और स्वतंत्र आवासों के लिए होंगी योजनाएं लॉन्च

प्रदेश के 15 जिलों के 17 शहरों में बनाएगा आवासन मंडल फ्लैट और विलाज
धारीवाल 1 मार्च को करेंगे विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ
लगभग 4300 फ्लैट और स्वतंत्र आवासों के लिए होंगी योजनाएं लॉन्च

जयपुर। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा और आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा आगामी 1 मार्च को प्रदेश के 15 जिलों के 17 शहरों में लगभग 4300 फ्लैट और विलास के लिए विभिन्न आवासीय योजनाएं लॉन्च करेंगे।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने पिछले दिनों संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं के संबंध में अंतिम तैयारियों की समीक्षा की थी। उन्होंने बताया कि आवासीय योजनाओं से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। योजनाओं से जुड़ी बुकलेट और प्रकाशन सामग्री का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है।

अरोड़ा ने बताया कि सबसे ज्यादा आवास जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर 22, 23, 26 और 28 में कुल 1332 और जोधपुर के बड़ली में 1090 आवास बनाए जाएंगे। इसी तरह चूरु में 10, किशनगढ़ के खोड़ा में 175, धौलपुर में 45, बूंदी के लाखेरी में 317, टोंक के निवाई में 77, हनुमानगढ़ में 504, आबूरोड में 189, भिंडर में 22, सलूंबर में 16, भीलवाड़ा के पटेल नगर 38, शाहपुरा में 46, चित्तौड़गढ़ के निंबाहेडा में 71, बड़ी सादड़ी में 74, बांसवाड़ा परतापुर में 80, दुर्गापुर में 63 और उदयपुर के हिरण मगरी में 24 एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवासों के लिए योजना लॉन्च की जाएगी।

गौरतलब है कि आवासन मंडल पिछले चार वर्षों में आमजन में बीच फिर से विश्वास जमाने में कामयाब रहा है। यही वजह है कि मंडल द्वारा जारी विभिन्न आवसीय और व्यवसायिक परिसंपत्तियों को खरीदने के लिए आमजन उत्सुक हैं और नई योजनाओं में हिस्सेदारी के लिए इंतजार भी कर रहे हैं।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!