तेलंगाना के वारंगल में काकातिया मेडिकल कॉलेज में अनेस्थेसिया डिपार्टमेंट में पीजी की पढ़ाई कर रही प्रथम वर्ष की छात्रा प्रीति ने सीनियर छात्र के प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
प्रीति के पिता रेलवे में काम करते हैं, उनका कहना है कि सैफ नामक सीनियर छात्र उसको पिछले कई दिनों से तंग करता है, सीखाने के नाम पर अलग अलग तरीके से तंग करता है, कई बार प्रीति ने पिता से बताया और पढ़ाई छोड़ देने की भी बात कर रही थी, अगर बीच में छोड़ने से काफी पैसा भरना पड़ेगा, वह कहां से भरेंगे, इसीलिए जारी रखी। आखिरकार कोई जहरीला इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। आरोपी सैफ के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई, पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
काकातिया मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने प्रीति को तुरंत वारंगल के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था।
फिर प्रीति की तबीयत बिगड़ता देख एमजीएम से हैदाराबाद के निम्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, बताया जा रहा है कि शरीर के कुछ अंगों को नुकसान पहुंचा है। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।