स्वीफ्ट कार में संदिज्ध युवकों के पास पकड़ा देशी कट्टा दो कारतूस

वायरल फोटो

स्वीफ्ट कार में संदिज्ध युवकों के पास पकड़ा देशी कट्टा दो कारतूस
जोधपुर। शहर की लूणी पुलिस ने नाकाबंदी एवं गश्त में संदिज्ध कार को रूकवाया। कार में सवार तीन युवकों के पास से देशी कट्टा और दो कारतूस मिले। जिस पर पुलिस ने उन्हें आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।
लूणी थाने के सबइंस्पेक्टर हुकमसिंह ने बताया कि पुलिस की ड्यूटी शाम को सतलाना गांव में शीतला माताजी मेले पर लगी हुई थी। पुलिस की तरफ से नाकाबंदी एवं गश्त थी। तब एक संदिज्ध कार बस स्टेण्ड- सरेचा रोड पर आती दिखीं तब उसमें सवार तीन युवकों से पूछताछ के साथ तलाशी ली गई। इस पर उनके पास से देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले। उन्होंने बताया इस पर आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आरोपी सतलाना निवासी रमेश सिंह राजपुरोहित, लूणी निवासी अशोक लखारा एवं शंकर पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार अशोक लखारा की बताई गई है। पुलिस अब इनसे देशी कट्टा किससे और कब लाया गया, इस बारे में पूछताछ कर रही है।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!