जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्रसिंह ने बताया कि दिनांक 11 नवम्बर 2022 को जिला जोधपुर के फलोदी कस्बे में रमेश कुमार गुलेच्छा के साथ हुयी लूट का लुटेरा सुभाष विश्नोई पर विभिन्न स्रोत्रों से कुल 1,56,000 रूपये की पुरूस्कार राशि की घोषणा की।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कल दिनांक 22 फरवरी 2023 को पुलिस थाना फलोदी में सी.एल.जी. सदस्यों, सुरक्षा सखी, जनप्रतिनिधियों एवम् गणमान्य नागरिकों की सयुक्त बैठक ली गयी। इस बैठक में दिनांक 11.11.2022 को दिन में करीब 4.30 पर व्यवसायी श्री रमेशकुमार पुत्र स्व. श्री कन्हैयालाल गोलेच्छा (जैन) निवासी चैनपुरा फलोदी के साथ हुयी घटना जिसमें स्कुटी के आगे बिना नम्बर की टोएटा गाड़ी रोककर उनमें से चार नकाबपोश व्यक्तियों ने फायरिंग व मारपीट कर व्यवसायी श्री रमेशकुमार को घायल कर उनसे 81 लाख रूपये की लूट कारित की। जिस पर पुलिस थाना फलोदी में मुकदमा नम्बर 441 जुर्म धारा 341,323,394,307 भादस तथा 5/27 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। इस प्रकरण में अब तक गठित टीम द्वारा इस प्रकरण में कुल 05 मुलजिमानों को गिरफतार कर 60 लाख रूपये बरामद किये जा चुके है। शेष लुटी गयी राशि की बरामदगी व लुटेरे मुलजिम के बारें में टीम द्वारा तलाश की जा रही है।
इस वान्छित लुटेरे मुलजिम सुभाष पुत्र जुगताराम गोदारा विश्नोई उम्र 30 वर्ष निवासी लूणावास खारा पुलिस थाना झवंर जोधपुर कमिश्नरेट को गिरफतार करने की सूचना देने पर व्यवसायी श्री गोपाल गोलेच्छा द्वारा 01 लाख रूपये, नगर पालिका फलोदी अध्यक्ष श्री पन्नालाल व्यास पहलवान द्वारा 51 हजार रूपये तथा जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा 5000 रूपये कुल 1,56,000 रूपये के पुरूस्कार की घोषणा की गयी है।
इस अपराधी के सम्बन्ध में जो काई व्यक्ति पुलिस को आसूचना देगा या दस्तयाब करवाने में पुलिस का सहयोग करेगा, उस व्यक्ति को इनके द्वारा घोषित राशि का पुरूस्कार प्रदान किया जावेगा। सूचना देने वाले व्यक्ति की गोपनीयता का पूर्ण ध्यान रखा जावेगा तथा सम्बन्धित व्यक्ति इस अपराधी के सम्बन्ध में सूचना जरिये व्यक्तिगत रूप से आकर, टेलीफोनिक व सोशल मीडिया यथा वाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर, इस्ट्राग्राम आदि के जरिये देकर सूचित कर सकता है।