मौसम में बदलाव के मद्देनज़र कृषि विभाग ने किसानों को दी सलाह

जोधपुर, 23 फरवरी/कृषि विभाग द्वारा जिले में गत दिनों से तापक्रम में आये अचानक बदलाव एवं तेज हवा से गेहूं की फसल में होने वाली संभावित नुकसान को ध्यान में रखते हुए कृषकों को सलाह दी गई है।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक श्री बी.के. द्विवेदी ने कृषकों को सलाह दी है कि गेहूं में आवश्यकता अनुसार हल्की सिंचाई करें। अगर तेज हवा चल रही हो तो सिंचाई रोक दें, अन्यथा फसल गिर सकती है, जिससे नुकसान होने की संभावना रहती है।
उन्होंने बताया कि जिन कृषकों के पास फव्वारा सिंचाई की सुविधा है, तापमान में वृद्धि होने की स्थिति में दोपहर के समय 30 मिनट तक फव्वारा से सिंचाई कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा पाया गया है कि पोटेशियम क्लोराईड 0.2 प्रतिशत छिड़काव करने से अचानक तापमान में वृद्धि होने की स्थिति में गेहूं की फसल को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है। उन्होंने कृषकों को खरपतवार नियंत्रण की सलाह दी है ताकि नमी का अनावश्यक ह्रास न हों।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!