पिछले कुछ दिनों से लगातार हार्ट अटैक की कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें बहुत कम उम्र के युवाओं भी शामिल है।
कुछ ही पहले हमने देखा था मशहूर एक्टर जूनियर एनटीआर का चचेरा भाई नंदमुरी तारकरत्ना (39) के उम्र में लोगों के बीच चलते चलते अचानक हार्ट अटैक आने से सड़क पर ही धरासाई हो गए, उन्हें नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया था, बाद में बंगलुरू में ईलाज के दौरान मौत हो गई।
दो दिन पहले हैदराबाद के पुराने शहर के काला पत्थर पुलिस स्टेशन इलाके में धूमधाम से एक शादी का कार्यक्रम चल रहा था, दूल्हे के रिश्तेदार मोहम्मद रब्बानी भी शादी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आया था, पूरा हंसी खुशी का माहौल था, जैसे ही रब्बानी दूल्हे को हल्दी लगाने के लिए आगे बढ़कर सामने बैठा और अचानक धरासाई हो गया, उनको हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। पूरा शादी का माहौल शोक का माहौल में बदल गया।
ताजा मामला बृहस्पतिवार को सामने आई है, हैदाराबाद के बोयनपल्ली इलाके में रहने वाले 24 साल के पुलिस कांस्टेबल विशाल जिम में व्यायाम करते समय अचानक धरासाई हो गए, उनको हार्ट अटैक आया था, अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। विशाल साल 2020 बैच के पुलिस कांस्टेबल था, शहर के असिफ़नागर पुलिस स्टेशन में तैनात था।
डॉक्टरों की मानें तो कोरोना महामारी के बाद इस तरह के हार्ट अटैक के मामले बहुत बढ़ गए हैं, युवा भी शिकार हो रहे हैं।