23 अवैध गैस सिलेंडर और ऑटो रिक्शा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।
जोधपुर।
एंकर – शेरगढ़ के भूंगरा में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हादसे के बाद जोधपुर पुलिस अवैध गैस कनेक्शन और अवैध गैस रिफलिंग को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है इसी कड़ी में एसीपी चक्रवर्ती सिंह के नेतृत्व में आज बना थाना क्षेत्र में कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक दुकान से अवैध गैस रिफलिंग करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है वही इस कार्रवाई के दौरान अपनी गाड़ी में अवैध तरीके से गैस भरवाने वाले व्यक्ति को भी शांति भंग की धारा में गिरफ्तार किया गया है । इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 23 अवैध गैस सिलेंडर और एक टैक्सी बरामद की है। एसीपी चक्रवर्ती सिंह ने बताया कि बासनी थाना क्षेत्र में अवैध गैस रिफलिंग की सूचना मिलने के बाद उनके नेतृत्व में पुलिस ने दबिश दी और मौके पर 23 सिलेंडर और एक टैक्सी बरामद हुई इस दौरान दुकान पर एक व्यक्ति अपनी कार में गैस रिफलिंग करवाने के लिए आया हुआ था उसे भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। मौके से रसद विभाग को सूचना दी गई लेकिन रसद विभाग का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
बाईट पुलिस asp चक्रवती सिंह