सोशल मीडिया पर गैंगस्टर के अकाउण्ट खोलने व रॉबिनहुड चित्रण करने वाले दो अपराधी गिरफतार

 

दिनांक – 25.02.2023

सोशल मीडिया पर गैंगस्टर के अकाउण्ट खोलने व रॉबिनहुड चित्रण करने वाले दो अपराधी गिरफतार

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्रसिह यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले भर में सक्रिय अपराधियों/गैंगस्टर से प्रभावित होकर निम्न प्रकार से कार्य करने वालों के विरूद्ध जिला पुलिस द्वारा अभियान ‘‘आपरेशन गार्जन‘‘ की तहत कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है।

1. सोशल मीडिया पर उनके नाम से अकाउट संचालन करने वालों।
2. सोशल मीडिया पर अपराधियों/गैंगस्टर के अकाउण्ट पर उनको रॉबिनहुड बनाने की टिप्पणीयों करने वालो को।
3. अपराधियों की गतिविधियॉं को एवम् स्वयं को बढ़ा चढ़ा कर वर्णन करने वालों, उनको फोलोअप करने वालों, उनके अनुयायी बनने वाले युवाओं, अश्लील फोटो एवं अभद्र, असंवैधानिक भाषा का प्रयोग कर किसी व्यक्ति या वर्ग विशेष को टारगेट करने वाले युवाओं को चिहिन्त कर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जावेगी।
4. अपराधियों/गैंगस्टर के हथियारों के साथ फोटो, महिमामडन करने तथा उनके साथ फोटो लेकर आमजन/वर्ग विशेष में भय कारित करने के उदेश्य से सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों के विरूद्व कार्यवाही की जावेगी।

कार्यवाही का विवरण –

इस अभियान के तहत सभी थानाधिकारिगण जिला जोधपुर ग्रामीण के साथ जिला विशेष टीम को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये। जिस पर जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण व थाना औसियां टीम द्वारा अवैध मुलजिमानों की धड़पकड़ अभियान के तहत थाना क्षेत्र औसियां में आसूचना के आधार पर मुलजिमानों की तलाश कर रहे थे उसी दौरान संदिग्ध दिखाई देने वाले दो युवकों राकेशकुमार विश्नोई व सोमराज विश्नोई को जिला विशेष टीम द्वारा पूछताछ करने व उनके मोबाइल के सोशल मीडिया अकाउण्ट का अवलोकन करने पर पाया कि उक्त व्यक्तियों द्वारा अपने मोबाइल में वान्छित अभियुक्तों/गैंगस्टर के नाम से अकाउट खोल कर उनको रॉबिनहुड बनाने के लिये कई पोस्टें प्रसारित की गयी है तथा वान्छित अपराधियों के साथ फोटोग्राफ को अपने अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउण्ट में शेयर किया गया है। जिस पर जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण व थाना पुलिस ने मुलजिम राकेश कुमार पुत्र श्रीराम बेनिवाल विश्नोई निवासी रड का बेरा पडियाल थाना भोजासर वर्तमान रहवासी जम्भेश्वर मंदिर के पास पहाड़गज द्वितीय जोधपुर व सोमराज पुत्र केवलराम खीचड़ विश्नोई निवासी चैनपुरा कंला, थाना भोजासर वर्तमान निवास – अशोक कोलानी रामसागर चौराहा के पास गली नम्बर 1 माता के थाना के पास जोधपुर को दस्तयाब कर पूछताछ की गयी। जिसके आधार पर उक्त दोनों मुलजिमानों को गिरफतार किया गया। उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध पूर्व में भी लड़ाई, झगड़ा व मारपीट के मुकदमें दर्ज है।

जिला पुलिस अधीक्षक,
जोधपुर ग्रामीण,जोधपुर

 

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!