मंडोर उद्यान को बेस्ट नाइट टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाना है-कलक्टर

मंडोर उद्यान को बेस्ट नाइट टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाना है-कलक्टर

  • पर्यटन को लगे चार चांद, इस तरह किए जा रहे प्रयास, जिला प्रशासन की अभिनव पहल
  • रात्रि टूरिज्म की दृष्टि से विकसित विकसित किया जा रहा है मंडोर उद्यान को

जोधपुर,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार जोधपुर विकास प्राधिकरण,सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जोधपुर में नाइट टूरिज्म को प्रोत्साहन देने के लिए मीडिया, ट्रैवल एसोसिएशन,होटल एसोसिएशन और गाइड्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के मंडोर उद्यान घूमने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि मंडोर उद्यान का अनुपम सौंदर्य, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक परिपेक्ष्य को देखते हुए इस स्थल को पर्यटन क्षेत्र में दिन के साथ-साथ रात्रि टूरिज्म की दृष्टि से विकसित करने में पर्यटन विभाग के साथ विभिन्न विभागों एवं संस्थानों के पारस्परिक सहयोग की आवश्यकता है।इस अवसर पर जेडीए आयुक्त नवनीत कुमार ने कहा कि मंडोर में रोजाना 2 se 3हजार लोग आते हैं। अब यहां आने वालों के लिए तीन मार्च से 10 रुपए टिकिट लगाया जाएगा जिससे 3 से 4हजार रुपए की आय प्रतिदिन हो सकेगी, मंडोर उद्यान के विकास व रखरखाव में लगाया जाएगा। यहां पर चौपाटी भी विकसित की जा रही है। नहर में रंगीन फव्वारे, फाउंटेन लगाए जा रहे हैं। नहर के दोनों तरफ घाट का निर्माण भी किया जाएगा। सुरक्षा के लिए और गार्ड लगाए जाएंगे। सुविधा के लिए दो नए शौचालय भी बनाए जाएंगे। उद्यान को रात्रि पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है।

जिला कलेक्ट्रेट हिमांशु गुप्ता द्वारा आज मंडोर का निरिक्षण

ऐतिहासिक महत्व के मंडोर उद्यान भ्रमण के दौरान गोधूलि वेला में जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित टॉय ट्रेन (मंडोर एक्सप्रेस) में गार्डन का भ्रमण करवाया गया। संध्या समय मे लाइट एण्ड साउंड शो में मंडोर की स्थापना से आधुनिक काल तक के इतिहास का भव्य चित्रण दिखाया गया। सभी ने लाइट एंड साउंड शो की मुक्तकण्ठ से प्रशंसा की। शिल्प सौष्ठव के परिचायक राजाओं के देवल,मंदिर और छत्रियां आदि उद्यान की खूबसूरती में चार चाँद लगा रहे हैं। मंडोर उद्यान में नाईट गार्डन का विकास,नागादड़ी नहर में फाउंटेन निर्माण एवं नहर के समांतर पाथ-वे निर्माण और चौपाटी निर्माण कार्य प्रगति पर हैं।

कार्यक्रम में जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त नवनीत कुमार, आयुर्वेद विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार सीमा कविया सहित मीडियाकर्मी, ट्रैवल,होटल एवं गाइड्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि और पर्यटक उपस्थित थे।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!