कोटपा के तहत की अवैध रूप से गुटका-सिगरेट विक्रेताओ पर की कार्यवाही, 53 चालान काटे
जोधपुर, 28 फरवरी। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग दोबारा निरोगी राजस्थान अभियान के तहत चलाए जा तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत प्रदेश में प्रत्येक माह के अंतिम दिवस चिकित्सा विभाग की टीमो द्वारा अवैध रूप से गुटका-सिगरेट विक्रेताओं के जागरूक करने, चालान, आईईसी आदि हेतु विशेष गतिविधियां संचालित की जाती है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत हमेशा की भांति मंगलवार को फरवरी माह के अंतिम दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम में जिले भर में निरीक्षण कर अवैध रूप से गुटका-सिगरेट विक्रेताओं के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई कर 53 चालान काटे गए। इस दौरान डॉ. सांखला भी फील्ड में जाकर इस विशेष अभियान के तहत गुटका-सिगरेट व तबाकू विक्रेताओं से समझाइस करते हुए जागरूक भी किया। मंगलवार को जोधपुर शहर के रातानाडा, पावटा, अशोक उद्यान एवं एम्स रोड़ पर स्वास्थ्य विभाग के रवि भदौरिया, नवीन व दीपक जेलिया की टीम ने चालान काटकर कोटपा एक्ट के तहत अवैध रूप से गुटका-सिगरेट विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने और शैक्षणिक संस्थानो व सरकारी दफ्तरों के आसपास गुटका-सिगरेट उत्पादों की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की । साथ ही लोगों को तंबाकू उत्पाद की बिक्री न करने व तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके लिए प्रमुख स्थानों पर आईईसी गतिविधिया भी की जा रही है।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य), जोधपुर।