होली से पहले महंगाई का झटका, घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 50 रुपये कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में आज से 19 किलो के कमर्शियल सिलिंडर की कीमत बढ़कर 2119.50 रुपये हो गई है।

आपको बता दें कि पिछले महीने गैस की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी।मार्च के पहले दिन उपभोक्ताओं को महंगाई का बड़ा डोज मिला है। महीने के पहले दिन ही एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। आप भी गैस सिलेंडर लेने से पहले अपने शहर का रेट पता कर लें।

घरेलू व् कामर्शियल गैस हुई महँगी

कमर्शियल गैस सिलेंडर हाल के महीनों में लगातार सस्ता हो रहा था। लेकिन 6 जुलाई 2022 के बाद से ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम स्थिर थे।। अब दो महीने के बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में एक साथ 350 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। क्या है गैस सिलेंडर की नई कीमत

दाम बढ़ने के बाद दिल्ली में कमर्शियल LPG सिलेंडर 1769 रुपये की जगह अब 2119.5 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत 1870 रुपये से बढ़कर अब 2221.5 रुपये हो गई है। मुंबई में गैस सिलेंडर 1721 रुपये से बढ़कर अब 2071.50 रुपये का हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर अब 2268 रुपये में मिलेगा, पहले यह 1917 रुपये का था।

घरेलू सिलेंडर के का नया रेट

दिल्ली में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1053 की जगह आज से 1103 रुपये में मिलेगा। इसकी कीमत मुंबई में 1052.50 की जगह 1102.5 रुपये होगी। अगर कोलकाता की बात करें तो में 1079 की जगह अब सिलेंडर 1129 रुपये में आएगा। चेन्नई में यह 1068.50 रुपये की जगह 1118.5 रुपये में मिलेगा।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!