पिता बने बेटी के लिए काल !

पिता बने बेटी के लिए काल !

सूरत में चलते ट्रैक्टर के चालक पिता की गोद से 2 साल की बेटी टायर नीचे आने से गिर गई

सूरत के सरथाना नेचर पार्क में कंपाउंड की दीवार बनाने का काम कर रहे ट्रैक्टर में 2 साल की मासूम बेटी ड्राइवर पिता की गोद से गिरकर टायर के नीचे दब गई. बच्ची का सिर टायर के नीचे कुचल गया, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद सरथाना पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

सूरत के सरथाना इलाके से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पिता की आंखों के सामने ही ट्रैक्टर के नीचे आ कर उसकी दो वर्षीय मासूम बेटी की मौत हो गई. मूल रूप से मध्य प्रदेश के जम्बुआ जिले के मेघनगर तालुक के नवापाड़ा पाल गांव का रहने वाला सिंगदिया परिवार दो महीने पहले सरथाना जकातनाका के पास प्रकृति पार्क के चारों ओर एक चारदीवारी बनाने आया था। इस परिवार में मुकेश सिंघाड़िया अपनी पत्नी रंगाबाई और भतीजा सुरेश सूरमल सिंगडिया अपनी पत्नी पूजा और अपने दो छोटे बच्चों के साथ सरथाना अंतर्गत पार्क के पास रहते थे. जिसमें से ट्रैक्टर को मजदूर सुरेश सिंगडिया चला रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर के टायरों के नीचे आकर उसकी दो वर्षीय बेटी प्रियंका की मौत हो गई। जिससे परिवार में मातम पसर गया।सरथाना नेचर पार्क के मुख्य गेट के पास चहारदीवारी का काम चल रहा है। इसी दौरान मजदूर सुरेश दो साल से बेटी प्रियंका को गोद में लेकर ट्रैक्टर चला रहा था। जबकि परिवार के अन्य सदस्य नेचर पार्क के सामने रखे विमान के पिछले हिस्से में पानी भर रहे थे। इसी बीच बच्ची पिता सुरेश की गोद से ट्रैक्टर से नीचे गिर गई। ट्रैक्टर 2 का बांया पहिया उसके पिता द्वारा दो वर्षीय प्रियंका के सिर पर घुमा दिया गया। जिससे मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी सरथाना पुलिस को हुई तो पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा। दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और मृत बच्ची को पीएम के लिए स्मिरना भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!